बाराबंकी के रामसनेहीघाट इलाके के धरौली गांव में शनिवार को भूमि विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। पेट्रोल पंप के लिए प्रस्तावित जमीन को लेकर हुए विवाद के दौरान जमीन मालिक रामप्रकाश तिवारी ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया। परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना लखनऊ-अयोध्या एनएच-27 हाईवे किनारे हुई। बताया गया कि बीपीसीएल कंपनी की टीम ठेकेदार के साथ पेट्रोल पंप निर्माण का कार्य शुरू करने पहुंची थी। इसी दौरान भूमि स्वामी परिवार ने इसका विरोध किया। मौके पर बहस बढ़ने पर माहौल तनावपूर्ण हो गया। इसी बीच रामप्रकाश तिवारी ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया। उनके पुत्र राजेश तिवारी ने आरोप लगाया कि कुछ लोग उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे, जबकि यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। राजेश ने बताया कि विरोध के दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और धक्का-मुक्की हुई, जिसके बाद यह घटना हुई। उन्होंने कहा कि पहले भी भूमि विवाद को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष कार्रवाई और परिवार की सुरक्षा की मांग की। इस मामले पर उपजिलाधिकारी अनुराग सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश के अनुसार कंपनी द्वारा कार्य किया जा रहा था। विवाद की आशंका को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात था। घटना के बाद दो लोगों पर शांति भंग की कार्रवाई की गई है। एसडीएम ने यह भी कहा कि पेट्रोल मौके पर कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में बोतल में पेट्रोल देने पर रोक है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
https://ift.tt/SuF3mVN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply