गौड़ाबौराम | छठ महापर्व को लेकर युवाओं ने घाटों की साफ सफाई की है। रविवार को प्रखंड के गोरा मानसिंह पंचायत के भुषकौल गांव स्थित तालाब को स्थानीय समाजसेवी सत्येन्द्र सिंह अपने स्वयं उक्त तालाब को चकाचक करने और तालाब के अंदर गंदगी को जेनरेटर से और अपने सहयोगियों के साथ लगे है। इतना ही नही उक्त तालाब में चारो तरफ लाइट के साथ प्रत्येक गेट पर अंदर ग्राउंड साउंड से छठिमईया का गीत एक आकर्षक का केंद्र बना हुआ है। दूसरी ओर कमला बलान पश्चिमी तटबंध, अखतबाड़ा, कोठराम, मंसारा, नदैई, बघरासी, बौराम, कसरौड़ बसौली, कसरौड़ करकौली, कसरौड़ वेलबाड़ा, कुनौनी, स्लेश घाट जिरात,चुन्नी-मुन्नी पोखर कन्हैई, आसी, आधारपुर, ऊफरौल, नारी सहित दर्जनों घाटों की साफ-सफाई के साथ रंग रोगन और लाइट व झंडी से सजाने में युवक जुट गए हैं।
https://ift.tt/2idmxFM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply