DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

भीषण सर्दी में भी अडिग है देश की सुरक्षा, राजधानी से लेकर सीमाओं तक जवानों का हौसला कायम

देश के एक बड़े हिस्से में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मैदानों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक तापमान लगातार गिर रहा है। ऐसे मौसम में जब आम लोग घरों में कंबलों के भीतर दुबकने को मजबूर हैं, तब भी देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे जवान पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों में डटे हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी से लेकर अंतरराष्ट्रीय सीमाओं और बर्फ से ढकी पहाड़ियों तक, सुरक्षा बलों का जज्बा इस भीषण ठंड में भी कमजोर नहीं पड़ा है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो सुबह तड़के कड़कड़ाती ठंड के बीच 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल जारी है। India Gate के आसपास घना कोहरा और सर्द हवाओं के बीच CRPF के जवान पूरे अनुशासन के साथ परेड अभ्यास करते नजर आ रहे हैं। ठंड से बेपरवाह, सीना तान कर कदमताल करते जवान यह संदेश दे रहे हैं कि देश की आन बान शान के सामने मौसम की कोई अहमियत नहीं। इन दृश्यों में साफ देखा जा सकता है कि कैसे सुबह की सर्द हवाओं और कोहरे के बीच जवान लगातार अभ्यास में जुटे हैं।

इसे भी पढ़ें: Kashmir में कभी शाम 7 बजे सन्नाटा पसर जाता था, मगर Modi ने माहौल बदल कर रख दिया, जमकर मना नये साल का जश्न

वहीं दूसरी ओर, उत्तर भारत के सीमावर्ती इलाकों में भी हालात आसान नहीं हैं। जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर BSF पूरी तरह हाई अलर्ट पर है। सर्द रातें, ठंडी हवाएं और कम दृश्यता के बावजूद जवान हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। यहां तैनात जवानों का कहना है कि मौसम चाहे जैसा हो, सतर्कता में कोई कमी नहीं आने दी जाती। सीमा की सुरक्षा हर परिस्थिति में सर्वोपरि है।
हम आपको यह भी बता दें कि सबसे चुनौतीपूर्ण हालात देखने को मिल रहे हैं जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में। पीर पंजाल रेंज में तेरह हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर भारी बर्फबारी के बावजूद रोमियो फोर्स का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। बर्फ से ढकी पहाड़ियां, जमा देने वाली ठंड और दुर्गम रास्ते इन जवानों के हौसले को नहीं तोड़ पा रहे। इन दृश्यों में जवानों को बर्फ में चलते, इलाके की तलाशी लेते और हर खतरे से निपटने के लिए तैयार देखा जा सकता है।
देखा जाये तो चाहे राजधानी की परेड रिहर्सल हो या सीमाओं पर चौकसी और चाहे बर्फीले पहाड़ों में चल रहा सर्च ऑपरेशन, एक बात साफ है कि देश की सुरक्षा में लगे जवान हर हाल में अडिग हैं। भीषण ठंड उनके हौसले को नहीं रोक सकती। यह तस्वीरें और दृश्य देशवासियों को यह एहसास कराते हैं कि हमारी सुरक्षित नींद के पीछे, किसी न किसी मोर्चे पर कोई जवान ठंड से लड़ते हुए डटा हुआ है।


https://ift.tt/AXSnwZB

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *