भीलवाड़ा: ASI करते थे गाली-गलौज, महिला कांस्टेबल ने लगा ली फांसी… 7 साल बाद हुआ एक्शन, डिमोशन कर बना दिया गया सिपाही
राजस्थान के भीलवाड़ा में एक ASI का डिमोशन कर दिया गया और उसे ASI से सीधा सिपाही बना दिया गया. दरअसल, ASI को सजा दी गई है. ASI पर आरोप है कि उसने थाने में तैनात एक महिला कांस्टेबल को प्रताड़ित किया था, जिसके बाद महिला कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में पुलिस विभाग की ओर से एक्शन लिया गया और ASI का डिमोशन कर दिया गया.
ये मामला साल 2018 का है. महिला कांस्टेबल सुरमा ने 7 साल पहले आत्महत्या की थी. सुरमा भीलवाड़ा के करेड़ा थाने में तैनात थीं और इसी थाने के परिसर में स्थित सरकारी क्वार्टर में उन्होंने ASI उपेंद्र सिंह से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी. उनका शव सरकारी आवास पर फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला था. 7 साल बाद अब इस मामले में एक्शन लिया गया और उपेंद्र को सिपाही बना दिया गया.
भीलवाड़ा के एसपी ने क्या कहा?
ये एक्शन भीलवाड़ा के एसपी धर्मेंद्र सिंह ने लिया. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी पुलिस ऑफिसर और कर्मचारी का भविष्य में इस मामले में नाम सामने आता है और जांच में उनकी संलिप्तता मामले में पाई जाती है तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. मृतक महिला कांस्टेबल सुरमा ने जब खुदकुशी की थी. उस समय आरोपी ASI उपेंद्र सिंह रायपुर थाने में तैनात थे.
महिला कांस्टेबल ने लगाए थे ये आरोप
ASI उपेंद्र सिंह पर महिला कांस्टेबल सुरमा ने उन्हें गंदी-गंदी गालियां देने और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के साथ उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. इन्हीं सब से परेशान होकर महिला कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कराई गई. मामले की जांच की जिम्मेदारी आसींद डीवाईएसपी को सौंपी गई. शुरुआती जांच में यह सामने आया कि तत्कालीन एएसआई उपेंद्र सिंह का व्यवहार पुलिस विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला था और यह पुलिस आचरण नियमों के खिलाफ था.
इसके बाद नियम 16 (सीसी) के तहत उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की गई. आगे की गहराई से जांच के लिए भीलवाड़ा एसपी ने यह मामला सहाड़ा एएसपी को सौंपा. सहाड़ा एएसपी ने मामले की गहराई से जांच की तो मृतक महिला कांस्टेबल सुरमा के आरोप सही पाए गए, जिसके बाद भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह ने आरोपी एएसआई उपेंद्र सिंह के खिलाफ एक्शन लिया.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TvHzdNB
Leave a Reply