दैनिक भास्कर एप ने बिहार के 11 बड़े शहरों – पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, आरा, बिहारशरीफ, बेगूसराय, औरंगाबाद, बक्सर और सुपौल में जनता की समस्याओं को सीधे जिम्मेदारों तक पहुंचाने के लिए सिविक इश्यू का नया फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से लोग अपने इलाके की जनहित से जुड़ी समस्याएं फोटो और विवरण के साथ पोस्ट कर रहे हैं, ताकि अधिकारी जल्द कार्रवाई कर सकें। आप भी इस लिंक पर क्लिक कर अपने इलाके की समस्याएं पोस्ट कर सकते हैं। बिहार के अलग-अलग जिलों से सामने आईं समस्याएं पटना – बिहार की राजधानी पटना से लोग लगातार अपने यहां की जन समस्याओं के बारे में जानकारी देते हुए अपना पोस्ट साझा कर रहें हैं। 3 दिसंबर 2025 को भी राजधानी पटना के अलग-अलग वार्डों से आम लोगों ने अपने यहां की समस्याएं पोस्ट की। जैसे : मुजफ्फरपुर : 03 दिसंबर 2025 को मुजफ्फरपुर की जनता ने भी अपने यहां की जन समस्याओं को दैनिक भास्कर के सिविक ईश्यू प्लेटफार्म पर साझा किया है। जैसे गया: 03 दिसंबर 2025 को गया की जनता ने भी अपने यहां की जन समस्याओं को दैनिक भास्कर के जरिए साझा किया है। यहां के लोगों ने लिखा है – भागलपुर :03 दिसंबर 2025 को भागलपुर की जनता ने भी अपने यहां की जन समस्याओं को दैनिक भास्कर के सिविक ईश्यू प्लेटफार्म पर साझा किया है। जैसे सुपौल : 03 दिसंबर 2025 को सुपौल शहर से भी आम लोगों ने अपने यहां की समस्या को साझा किया है। वार्ड नं. 14 के आशीष कुमार ने लिखा है कि दिनापट्टी से सुखासनी तक जाने वाली सड़क का बनने के बाद से अभी तक मेनटनेंस नहीं हुआ हैं। आशीष द्वारा भेजी गई समस्या से जुड़ी पोस्ट तस्वीर सहित आप नीचे देख सकते हैं। इसके अलावा बिहार शरीफ से सड़क से जुड़ी समस्या, आरा से नाली निर्माण नहीं होने जुड़ी समस्या, समस्तीपुर से पानी निकासी की समस्या, औरंगाबाद से नल-जल कनेक्शन को लेकर दिक्कत और बक्सर से जर्जर सड़क से जुड़ी समस्याएं लोगों ने साझा की हैं। जिन्हें आप इस लिंक पर क्लिक कर पढ सकते हैं। शिकायत कैसे पहुंचेगी अधिकारियों तक? आपकी पोस्ट सीधे दैनिक भास्कर की टीम तक पहुंचती है।डेस्क इसे जांचने के बाद कुछ ही मिनटों में रियल टाइम में प्रकाशित कर देता है। इसके बाद आपकी शिकायत अधिकारियों और लाखों पाठकों के मोबाइल स्क्रीन तक पहुंच जाती है। आपकी पोस्ट बनेगी बदलाव की वजह यह डिजिटल प्लेटफॉर्म सिर्फ शिकायत दर्ज कराने का माध्यम नहीं है, बल्कि लोगों की आवाज़ को मजबूत करने की पहल है। पहले गली-मोहल्लों की छोटी-छोटी समस्याएं अनसुनी रह जाती थीं-जैसे टूटी सड़कें, गंदगी, जलजमाव, स्ट्रीट लाइट, बेसहारा पशु, अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी आदि। लेकिन अब आपकी हर पोस्ट – कहां देखें पोस्ट -ट इसे भी पढ़ें: दैनिक भास्कर एप पर पोस्ट करें अपनी शिकायतें:नाली, सड़क, गंदगी, अस्पताल से जुड़ी समस्याएं भेजें, आपकी बात जिम्मेदार अधिकारियों तक हम पहुंचाएंगे
https://ift.tt/O31FMkE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply