DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

भास्कर अपडेट्स:सोनिया गांधी पर FIR दर्ज करने को लेकर दिल्ली कोर्ट में याचिका दाखिल, 45 साल पुराने मामले को चुनौती

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में शुक्रवार को कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के खिलाफ FIR दर्ज करने की याचिका दाखिल हुई। याचिकाकर्ता विकास त्रिपाठी ने मजिस्ट्रेट कोर्ट के सितंबर के फैसले को चुनौती दी, जिसमें FIR से इनकार किया गया था।​ स्पेशल जज विशाल गोगने ने मामले की सुनवाई के लिए 9 दिसंबर की तारीख तय की है। याचिका में आरोप है कि सोनिया का नाम 1980 में नई दिल्ली मतदाता सूची में डाला गया, जबकि वे 1983 में भारतीय नागरिक बनीं।​ इस 45 साल पुराना मामले में सितंबर 2025 में एडिशनल चीफ मजिस्ट्रेट वैभव चौरसिया ने याचिका खारिज कर दी थी। उन्होंने कहा कि यह चुनाव आयोग के क्षेत्र में आता है और संविधान के अनुच्छेद 329 का उल्लंघन होगा। विकास त्रिपाठी ने उस फैसले को अपील की है। आज की अन्य बड़ी खबरें… दिल्ली में तीन नए डॉग शेल्टर बनेंगे: द्वारका में निर्माण शुरू, बेला रोड-बिजवासन में प्रस्तावित, 54000 आवारा कुत्तों की नसबंदी की गई दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने शुक्रवार को बताया कि तीन नए डॉग शेल्टर बनाएं जाएंगे। द्वारका सेक्टर-29 में डॉग शेल्टर का काम चल रहा है, जबकि बेला रोड और बिजवासन में दो और प्रस्तावित हैं।​ एमसीडी कमिश्नर अश्वनी कुमार ने 2026-27 के लिए 16,530 करोड़ का बजट पेश करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि आक्रामक, खूंखार और रेबीज ग्रस्त कुत्तों के लिए द्वारका में तीन एकड़ जमीन चिह्नित है, जहां 1000-1500 कुत्ते रखे जाएंगे।​ आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) कार्यक्रम के तहत अब तक 54,623 आवारा कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण हो चुका है। आंध्र प्रदेश के पलनाडु में तेज रफ्तार कार पीछे से ट्रक में घुसी, 5 छात्रों की मौत आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले में चिलकुटपेटा के बाइपास रोड पर शुक्रवार को तेज रफ्तार कार पीछे से ट्रक से टकरा गई। इस घटना में 5 इंजीनियरिंग छात्रों की मौत हुई है। सभी छात्र अयप्पा स्वामी दीक्षा कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक, चार छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई थी। पांचवे की इलाज के दौरान मौत हुई। सामने आया है कि कार तेज रफ्तार में थी। उसके आगे चल रहा ट्रक अचानक से धीमा हो गया था। इसके कारण कार पीछे से ट्रक में जा घुसी। बॉम्बे HC ने मस्जिद की लाउडस्पीकर की मांग वाली याचिका खारिज, कहा- किसी भी धर्म में तेज आवाज में प्रार्थना अनिवार्य नहीं बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने गोंदिया जिले की मस्जिद गौसिया द्वारा दायर उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें नमाज़ के लिए लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति मांगी गई थी। अदालत ने स्पष्ट कहा कि किसी भी धर्म में तेज आवाज वाले उपकरणों का उपयोग अनिवार्य नहीं है, इसलिए लाउडस्पीकर को धार्मिक अधिकार के रूप में नहीं मांगा जा सकता। जस्टिस अनिल पंसारे और न्यायमूर्ति राज वाकोड़े की बेंच ने कहा कि याचिकाकर्ता यह साबित नहीं कर पाया कि धार्मिक प्रथाओं के लिए लाउडस्पीकर का उपयोग आवश्यक या अनिवार्य है। इसलिए मस्जिद को इस उपकरण को लगाने का अधिकार नहीं दिया जा सकता। बेंगलुरु मेट्रो की पर्पल लाइन पर युवक ने की आत्महत्या, एक घंटे से ज्यादा समय तक सेवा ठप रही शुक्रवार सुबह बेंगलुरु मेट्रो की पर्पल लाइन की केंगेरी मेट्रो स्टेशन पर पटरी पर युवक ने कूदकर जान दे दी। करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक मेट्रो सेवाएं बाधित रहीं। हादसे के तुरंत बाद मैसूर रोड और चाल्लघट्टा के बीच सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी गईं। ​ बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (BMRCL) के मुताबिक हादसे के बाद इमरजेंसी टीम, पुलिस और पैरामेडिकल स्टाफ मौके पर पहुंचा। मृतक की पहचान शांतगौड़ पाटिल के रूप में हुई है। ​ BMRCL ने बताया कि सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद ज्ञान भारती से चाल्लघट्टा के बीच मेट्रो सेवा सुबह 9:40 बजे पूरी तरह बहाल कर दी गई। ट्रैक से शव हटाने और सेफ्टी क्लियरेंस के बाद पर्पल लाइन पर सभी ट्रेनें तय समयानुसार चलने लगीं और संचालन सामान्य हो गया। लाल किला ब्लास्ट- शोएब की कस्टडी 10 दिन बढ़ी, आतंकी उमर को पनाह दी थी दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने लाल किला ब्लास्ट केस में गिरफ्तार फरीदाबाद निवासी शोएब की NIA कस्टडी 10 दिन और बढ़ा दी। शुक्रवार को उसकी पिछली 10 दिन की रिमांड पूरी होने पर एजेंसी ने उसे कोर्ट में पेश किया। मीडिया को कार्यवाही कवर करने से रोका गया। NIA ने बताया कि शोएब ने आतंकी उमर को लॉजिस्टिक सपोर्ट दिया था। ये केस उन व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल से जुड़ा है, जिन्हें जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पकड़ा था। अन्य आरोपियों की तलाश में एजेंसी कई राज्यों में सर्च कर रही है। शोएब को आतंकी उमर को पनाह देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। दुबई-हैदराबाद फ्लाइट को बम धमकी, इमरजेंसी लैंडिंग; एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर दुबई से हैदराबाद आ रही एमिरेट्स फ्लाइट EK526 को शुक्रवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद उसकी हैदराबाद एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। हालांकि, जांच के बाद यह खबर झूठी निकली। दरअसल, इमिरेट्स फ्लाइट EK526 ने दुबई से सुबह 3:51 बजे उड़ान भरी थी। उसे हैदराबाद एयरपोर्ट पर सुबह 8:30 बजे उतरना था। इसके एक घंटे में पहले सुबह 7:30 बजे हैदराबाद एयरपोर्ट के कस्टमर सपोर्ट के ईमेल पर फ्लाइट में बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला। प्रोटोकॉल के तहत विमान को आइसोलेट किया गया। यात्रियों और बैगेज की जांच हुई और स्निफर डॉग्स व फायर टेंडर्स तैनात किए गए। इससे एक दिन पहले भी मदीना-हैदराबाद और शारजाह-हैदराबाद इंडिगो फ्लाइट्स को धमकी भरे ईमेल मिले थे, जिनमें से एक को अहमदाबाद डायवर्ट करना पड़ा। बेंगलुरु में ₹1.75 करोड़ की लाल चंदन की लकड़ी जब्त, पांच गिरफ्तार बेंगलुरु पुलिस ने गुरुवार को अंतरराज्यीय तस्करी के दो मामलों का पर्दाफाश करते हुए ₹1.75 करोड़ कीमत की लाल चंदन की लकड़ी जब्त की है। पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस ने बताया कि आंध्र प्रदेश से लाल चंदन ले जा रहे वाहनों को लेकर गुप्त जानकारी मिली थी। हुलिमावु पुलिस स्टेशन और आर. टी. नगर पुलिस स्टेशन की बॉर्डर पर वाहनों को चेकिंग के लिए रोका गया था। इस दौरान कुल चार वाहनों से चंदन की लकड़ियां जब्त की गईं। सभी गाड़ियां आंध्र प्रदेश से आई थीं। इनमें कुछ तमिलनाडु और कुछ बेंगलुरु जाने वाली थीं। तमिलनाडु में कार्तिगई दीपम विवाद; दीया जलाने गए BJP चीफ नैनार नागेंद्रन हिरासत में तमिलनाडु BJP अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन को गुरुवार को मदुरै में थिरुप्परनकुंद्रम पहाड़ी पर कार्तिगई दीपम पर दीया जलाने की कोशिश के दौरान पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मद्रास हाईकोर्ट ने इस स्थान पर दीया जलाने की अनुमति दी थी, जबकि राज्य सरकार इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील कर चुकी है। पुलिस के मुताबिक नागेंद्रन, याचिकाकर्ता रामा रविकुमार और कई हिंदुत्व संगठनों के कार्यकर्ता गुरुवार सुबह पहाड़ी की ओर बढ़े थे। पुलिस ने उन्हें पहले ही बताया था कि हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ राज्य सरकार अपील कर रही है और इसलिए उन्हें चढ़ाई की अनुमति नहीं दी जा सकती। पुलिस निर्देश मानने से इनकार पर नागेंद्रन और अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस वाहन में बैठाकर वहां से दूर ले जाया गया। हिरासत में लिए गए लोगों में हिंदू मुन्नानी से जुड़े सदस्य भी शामिल हैं। हालांकि बाद में पिटीशनर रविकुमार पुलिस अधिकारियों से चर्चा के बाद वहां से लौट गए। ओडिशा- उत्कल संगीत महाविद्यालय का ड्रामा टीचर गिरफ्तार, नाबालिग से सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप ओडिशा के भुवनेश्वर में उत्कल संगीत महाविद्यालय में नाबालिग छात्रा से सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप में गेस्ट फैकल्टी ड्रामा टीचर को गिरफ्तार किया। खारवेलनगर पुलिस ने बताया कि प्रिंसिपल की शिकायत मिलने पर गिरफ्तारी हुई है। आरोप के बाद छात्रों ने विरोध किया, जिसके बाद कॉलेज ने फैकल्टी की सेवाएं समाप्त कर दीं। मामले की जांच के लिए भाषा, साहित्य और संस्कृति विभाग की तीन-सदस्यीय समिति ने कैंपस का दौरा किया। विशेष सचिव देबा प्रसाद दास ने कहा कि आरोपी को भविष्य में किसी भी कॉलेज में नियुक्ति से ब्लैकलिस्ट करने की सिफारिश की जाएगी।


https://ift.tt/dJW7SKp

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *