कर्नाटक के पूर्व CM और BJP नेता बीएस येदियुरप्पा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज पॉक्सो (POCSO) मामले में ट्रायल पर रोक लगा दी है। CJI सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की पीठ ने कहा कि हाईकोर्ट ने पूर्व के एक फैसले का गलत अर्थ निकालते हुए मामले के गुण-दोष पर विचार नहीं किया, जबकि याचिकाकर्ता को पहले के आदेश में इसकी स्वतंत्रता दी गई थी। इसी सीमित मुद्दे पर अब मामले की दोबारा सुनवाई की जाएगी। आज की बाकी बड़ी खबरें… पश्चिम बंगाल सरकार SIR के दबाव की वजह से जान गंवाने वालों या बीमार पड़े कर्मियों को 2-2 लाख रुपए मुआवजा देगी पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने मंगलवार को कोलकाता में एक प्रोग्राम में उन लोगों के लिए मुआवजे का ऐलान किया, जिनकी मौत कथित तौर पर राज्य में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) के दबाव की वजह से हुई। ममता ने उन लोगों के लिए मुआवजे का ऐलान किया,जिन्होंने या तो सुसाइड करने की कोशिश की थी या बीमार पड़ गए थे, कथित तौर पर SIR से जुड़े दबाव की वजह से। इनमें SIR में लगे बूथ-लेवल ऑफिसर (BLO) भी शामिल होंगे। उन्होंने 2011 से अपनी लीडरशिप वाली पश्चिम बंगाल सरकार की अचीवमेंट पर एक प्रोग्रेस रिपोर्ट जारी की। संसद में कुत्ता लाने पर विवाद, BJP बोली ये संसद, सांसदों और कर्मचारियों का अपमान BJP ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और रेणुका चौधरी की संसद परिसर में कुत्ता लाने पर उठे विवाद पर की गई टिप्पणियों की आलोचना की। भाजपा सांसद संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं ने न केवल संसद की मर्यादा और गरिमा को ठेस पहुंचाई, बल्कि वहां काम करने वाले सभी सांसदों, सुरक्षाकर्मियों, अधिकारियों और दूसरे कर्मचारियों का भी अपमान किया। सोमवार को ले रेणुका चौधरी संसद परिसर में अपनी गाड़ी में कुत्ता लेकर पहुंची थीं और उन्होंने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि ‘‘अंदर बैठे लोग काटते हैं, कुत्ते नहीं।’’ पैसेंजर की तबीयत बिगड़ी, एयर इंडिया एक्सप्रेस प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग रियाद से तिरुवनंतपुरम जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान को मंगलवार को मेंगलुरु एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी, क्योंकि विमान में सवार एक पैसेंजर की तबीयत खराब हो गई थी। फ्लाइट IX 522, सीधे तिरुवनंतपुरम जाने वाली थी, एयरपोर्ट अधिकारियों ने तुरंत आपातकालीन प्रोटोकॉल एक्टिव किया और मेडिकल टीम, CISF, इमिग्रेशन और कस्टम विभाग से तालमेल बनाकर पूरी तैयारी की। विमान के उतरते ही एयरपोर्ट की डॉक्टर्स की टीम विमान में चढ़ी पैसेंजर की जांच की और उसे तुरंत मेंगलुरु के एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराने की व्यवस्था की। उसके परिजन भी यहीं उतर गए। इसके बाद विमान तिरुवनंतपुरम के लिए रवाना हो गया। दिल्ली कोर्ट ने संसद मार्ग प्रदर्शन मामले में आठ आरोपियों को जमानत दी, 17 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार किए गए थे संसद मार्ग प्रदर्शन मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने आठ आरोपियों को जमानत दे दी। दिल्ली पुलिस ने कथित नारेबाजी और पुलिस के साथ हाथापाई के आरोप में संसद मार्ग थाने में दर्ज एक मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया था। केरल के थ्रिसूर में कार से 245 ग्राम से ज्यादा MDMA ड्रग बरामद, एक युवक गिरफ्तार केरल के थ्रिसूर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से 245.72 ग्राम MDMA ड्रग जब्त किया है। यह कार्रवाई मंगलवार सुबह की गई। पुलिस के मुताबिक, एक गुप्त सूचना मिली थी कि लाल रंग की कार में ड्रग तस्करी की जा रही है। इसके बाद थ्रिसूर ग्रामीण पुलिस की DANSAF टीम को कार की तलाश में भेजा गया। टीम ने इरीनजलाकुड़ा के पास तानाव इलाके में कार को रोका। जांच करने पर कार के अंदर बनाए गए एक गुप्त खांचे में भारी मात्रा में MDMA मिला। कार चला रहा युवक फैहद (32), जो कोडुंगलूर का रहने वाला है, को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। बंगाल की खाड़ी में 4.2 तीव्रता का भूकंप, सुबह 7:26 बजे झटका महसूस हुआ नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार आज सुबह 7:26 बजे बंगाल की खाड़ी में 4.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। भूकंप का केंद्र समुद्र के भीतर होने के कारण तटीय इलाकों में किसी बड़े नुकसान या खतरे की सूचना नहीं है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के हल्के झटके समुद्री क्षेत्र में आम हैं और अक्सर जमीन तक इनका प्रभाव नहीं पहुंचता। फिलहाल किसी भी राज्य में किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है। NCS लगातार स्थिति की निगरानी कर रहा है और जरूरत पड़ने पर आगे की जानकारी जारी करेगा। चेन्नई मेट्रो में तकनीकी खराबी- सबवे में ट्रेन फंसी, यात्रियों को सुरंग में 500 मीटर पैदल चलना पड़ा चेन्नई में मंगलवार की सुबह ब्लू लाइन मेट्रो में बड़ी तकनीकी खराबी देखने को मिली। विम्को नगर डिपो की ओर जाने वाली ट्रेन सेंट्रल मेट्रो और हाई कोर्ट स्टेशन के बीच अचानक सबवे में फंस गई। ट्रेन में सवार यात्रियों ने बिजली गुल होने की शिकायत भी की। ट्रेन रुकने के बाद अंदर मौजूद लोग हैंडरेल पकड़कर बाहर झांकते नजर आए, समझने की कोशिश करते हुए कि आखिर क्या हुआ। करीब 10 मिनट तक फंसे रहने के बाद मेट्रो प्रशासन की तरफ से घोषणा हुई कि सभी यात्रियों को पैदल चलते हुए हाई कोर्ट स्टेशन जाना होगा, जो करीब 500 मीटर दूर है। इस दौरान यात्रियों को ट्रैक पर उतरकर सुरंग के भीतर पैदल चलना पड़ा। चेन्नई मेट्रो की ब्लू लाइन विम्को नगर डिपो–चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में हुई इस तकनीकी गड़बड़ी से ऑफिस टाइम से पहले ही लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। विशाखापत्तनम में देश का सबसे लंबा ग्लास स्काइवॉक ब्रिज लोगों के लिए खुला; 250kmph रफ्तार की हवा भी झेल सकता है विशाखापत्तनम के कैलासगिरि हिलटॉप पार्क में सोमवार को देश का सबसे लंबा कैंटिलीवर ग्लास स्काइवॉक ब्रिज आम लोगों के लिए खोल दिया गया। यह स्काइवॉक समुद्र तल से करीब 862 फीट (लगभग 262 मीटर) की ऊंचाई पर बना है। यहां से शहर और बंगाल की खाड़ी का नजारा दिखता है। ब्रिज की डिजाइनिंग ऐसी है कि यह 250kmph रफ्तार तक की हवा को भी झेल सकता है। 180.44 फीट लंबे इस ब्रिज पर सुरक्षा के लिए एक बार में 40 लोग ही जा सकते हैं। जबकि इसकी क्षमता 100 से ज्यादा लोगों की है। वियतनाम का 632 मीटर लंबा बाख लांग ब्रिज को दुनिया का सबसे लंबा ग्लास ब्रिज कहा जाता है। कर्नाटक के डिप्टी सीएम शिवकुमार ने आज CM सिद्धारमैया को नाश्ते पर बुलाया कर्नाटक में खींचतान के बीच उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सीएम सिद्धारमैया को अपने घर पर मंगलवार काे नाश्ते पर आमंत्रित किया है। शिवकुमार ने कहा, ‘यह मेरे और मुख्यमंत्री के बीच की बात है। हम भाई जैसे हैं।’ शनिवार को शिवकुमार सीएम सिद्धारमैया के घर नाश्ते पर पहुंचे थे। दोनाें नेताओं ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में साफ किया था कि उनके बीच कोई मतभेद नहीं है।
https://ift.tt/XA5cF69
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply