DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

भास्कर अपडेट्स:नेशनल हेराल्ड केस: ट्रायल कोर्ट के आदेश के खिलाफ ED दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा

नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ दाखिल चार्जशीट को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है। ED ने ट्रायल कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें चार्जशीट पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया गया था। ट्रायल कोर्ट ने 16 दिसंबर को कहा था कि ED की शिकायत FIR पर आधारित नहीं है, इसलिए उस पर संज्ञान लेना कानून के अनुसार सही नहीं है। इस मामले में हाईकोर्ट में अगले हफ्ते सुनवाई हो सकती है। आज की अन्य बड़ी खबरें… विरोध के बीच कर्नाटक काउंसिल से हेट स्पीच बिल पास, नफरत भरे भाषण देने पर 7 साल तक की जेल होगी कर्नाटक विधान परिषद ने शुक्रवार को हंगामे के बीच हेट स्पीच और हेट क्राइम रोकने से जुड़ा बिल पास कर दिया। बिल पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच तीखी बहस हुई। गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा कि यह कानून किसी राजनीतिक बदले के लिए नहीं लाया गया है। इसका मकसद समाज में नफरत फैलाने वाले भाषण और अपराध रोकना है। कानून के तहत दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को 7 साल तक की जेल और/या 50 हजार रुपए का जुर्माना हो सकता है। बिल पर चर्चा के दौरान विपक्षी सदस्य विरोध में सदन के बीचों-बीच आ गए और नारेबाजी की। लगातार हंगामे के बावजूद चेयरपर्सन बसवराज होरट्टी ने वोटिंग कराई और बिल पास कर दिया। तेलंगाना में 41 माओवादियों ने सरेंडर किया, लीडरशिप से नाराज थे तेलंगाना में प्रतिबंधित CPI (माओवादी) संगठन के 41 नक्सलियों ने शुक्रवार को हैदराबाद में पुलिस के सामने सरेंडर किया। इनमें 6 सीनियर कैडर (कंपनी प्लाटून और डिविजनल कमेटी स्तर) के नक्सली शामिल हैं। DGP बी. शिवधर रेड्डी ने कहा- इन नक्सलियों ने हिंसा छोड़ने का ऐलान किया है। 24 हथियार भी सौंपे हैं, जिनमें INSAS LMG, AK-47, SLR और 733 कारतूस शामिल हैं। ये सभी अपने लीडरशिप से नाराज थे। क्रिकेटर युवराज सिंह, एक्टर सोनू सूद की संपत्ति अटैच, ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, एक्टर सोनू सूद, एक्ट्रेस नेहा शर्मा समेत कई सेलिब्रिटी की संपत्ति अटैच की। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) के तहत की गई। सोनू सूद की करीब एक करोड़ रुपए, युवराज सिंह की 2.5 करोड़ रुपए, नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ रुपए, रॉबिन उथप्पा की 8.26 लाख रुपए की संपत्तियां अटैच की गईं। पूरी खबर पढ़ें… TMC के सस्पेंड विधायक हुमायूं कबीर नई पार्टी बनाएंगे, 22 दिसंबर को करेंगे ऐलान TMC से सस्पेंड विधायक हुमायूं कबीर ने नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है। मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की नींव रखने की घोषणा के बाद उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था। हुमायूं ने कहा- हम 22 दिसंबर को नई पार्टी का गठन करेंगे।
मुर्शिदाबाद में मस्जिद बनाने पर उन्होंने कहा- हर राज्य से मुझे समर्थन मिल रहा है। मस्जिद के लिए 5 करोड़ का चंदा इक्ट्ठा हो गया है। किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी, आतंकियों के छिपे होने की खबर कश्मीर के किश्तवाड़ में छतरू इलाके में गुरुवार से आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने संदिग्ध लोगों की जानकारी दी थी। इसके बाद से सेना, जम्मू और कश्मीर पुलिस और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) की जॉइंट टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। पूरे इलाके को घेरा गया है। एक्स्ट्रा फोर्स भी बुलाई गई है। महाराष्ट्र के नागपुर में इंडस्ट्रियल यूनिट में पानी की टंकी ढही; 3 की मौत, 3 घायल महाराष्ट्र के नागपुर में एमआईडीसी बुटीबोरी इलाके में मौजूद इंडस्ट्रीयल यूनिट की पानी की टंकी शुक्रवार सुबह 9.30 बजे ढह गई। घटना में 3 लोगों की मौत हुई है। 3 लोग घायल हैं। घटना सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी में हुई है। सुप्रीम कोर्ट में 22 दिसंबर से 2 जनवरी विंटर वेकेशन, CJI बोले- 22 दिसंबर को जरूरी मामलों की सुनवाई संभव भारत के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत ने शुक्रवार को कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट की क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के पहले दिन, 22 दिसंबर को जरूरी मामलों की सुनवाई के लिए बैठने को तैयार हैं। CJI कांत की अध्यक्षता वाली और जस्टिस जॉयमाल्य बागची और विपुल एम पंचोली वाली बेंच ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री मामलों की अर्जेंसी की जांच करेगी और उसी के अनुसार उन्हें लिस्ट करेगी। असम के विधायक पर सिंगर जुबीन मौत मामले की चार्जशीट सोशल मीडिया पर शेयर करने का आरोप, SIT ने FIR दर्ज की असम के सिंगर जुबीन गर्ग की मौत के मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने शुक्रवार को सिवसागर से निर्दलीय विधायक अखिल गोगोई के खिलाफ FIR दर्ज कराई। विधायक पर आरोप है कि उन्होंने इस मामले की चार्जशीट से जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की। जो सिंगर की मौत के मामले में 7 आरोपियों के खिलाफ दाखिल चार्जशीट का हिस्सा हैं। इस तरह के दस्तावेजों का प्रसार गैरकानूनी है। इससे जनता भ्रमित हो सकती है। वहीं, अखिल गोगोई ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि सरकार ने चार्जशीट सार्वजनिक करने के मामले में उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। वे गंभीर रूप से बीमार हैं, फिर भी मामले का सामना करने के लिए गुवाहाटी जाएंगे। महुआ मोइत्रा को कैश-फॉर-क्वेरी मामले में राहत, दिल्ली हाईकोर्ट ने CBI को चार्जशीट दाखिल करने का आदेश रद्द किया दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को राहत देते हुए लोकपाल के उस आदेश को रद्द कर दिया, जिसमें कैश-फॉर-क्वेरी मामले में CBI को उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की अनुमति दी गई थी। जस्टिस अनिल क्षेत्रपाल और जस्टिस हरीश वैद्यनाथन शंकर की बेंच ने कहा कि लोकपाल से इस मामले में आदेश पारित करने में गलती हुई। हाईकोर्ट ने लोकपाल को निर्देश दिया कि वह पूरे मामले पर नए सिरे से विचार करे और एक महीने के भीतर कारणों के साथ फैसला दे। महुआ मोइत्रा ने अदालत से लोकपाल के 12 नवंबर के आदेश को रद्द करने की मांग की थी। उनका तर्क था कि यह आदेश उनकी दलीलों को सुने बिना पारित किया गया और इससे न्याय के मूल सिद्धांतों का उल्लंघन हुआ। पूरी खबर पढें… कर्नाटक डिप्टी सीएम के निजी सचिव की कार ने बाइक को टक्कर मारी, युवक की मौत कर्नाटक के सावदत्ती के पास गुरुवार शाम उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के निजी सचिव राजेन्द्र प्रसाद की कार ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में डिप्टी CM के निजी सचिव भी घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए हुबली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। डीके शिवकुमार देर रात अस्पताल में उनसे मिलने पहुंचे। बेलगावी के SP भीमाशंकर गुलेद ने बताया कि बाइक सवार को हादसे के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डिप्टी CM के निजी सचिव को मामूली चोटें आई हैं। सूत्रों के मुताबिक, राजेन्द्र प्रसाद सावदत्ती में रेणुका यल्लम्मा मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे। इस दौरान हादसा हुआ। मामले में सावदत्ती पुलिस थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। महाराष्ट्र के ठाणे के बैंक्वेट हॉल में आग, 1,000 से ज्यादा मेहमान सुरक्षित निकले महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक बैंक्वेट हॉल में गुरुवार रात आग लग गई। उस समय हॉल में शादी का रिसेप्शन चल रहा था। इसमें शामिल 1,000 से ज्यादा मेहमान सुरक्षित बाहर निकल आए। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों के मुताबिक, घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे घोड़बंदर रोड स्थित ओवाला इलाके में एक मैरिज हॉल परिसर में हुई। लॉन में एक केबिन के बाहर रखे मंडप सजावट के सामान में आग लग गई। उस वक्त मौके पर करीब 1,000 से 1,200 लोग मौजूद थे। आग लगते ही सभी मेहमानों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया गया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। दमकल विभाग ने बताया कि समय पर सूचना और तेजी से निकासी के कारण बड़ा हादसा टल गया। आग बुझाने के लिए दो दमकल गाड़ियां, एक रेस्क्यू वाहन और एक यूटिलिटी वाहन लगाए गए। आग पर रात करीब 12 बजे काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। गणतंत्र दिवस पर यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला और परिषद अध्यक्ष कोस्टा होंगे विशेष मेहमान 2026 की गणतंत्र दिवस परेड में इस बार यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हो सकते हैं। दोनों शीर्ष नेता भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन के लिए भी भारत आ रहे हैं। इसका आयोजन 26 जनवरी के आसपास होना है। इस साल 26 जनवरी को इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो मुख्य अतिथि थे। दिल्ली पुलिस ने 16 करोड़ का साइबर निवेश फ्रॉड करने वाले 9 को गिरफ्तार किया पश्चिमी दिल्ली जिले की साइबर थाना पुलिस ने 16 करोड़ रुपए के साइबर निवेश फ्रॉड करने वाले एक अंतरराज्यीय संगठित सिंडिकेट का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने एक माह तक 5 राज्यों केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में छापेमारी के बाद 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 11 मोबाइल, कई सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, चेक बुक, पासबुक और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। डीसीपी डीएस भास्कर ने बताया- गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अकाउंट होल्डर शौकत अली (42), बाबू पायनाडथ (38) और इनके सहयोगी एंथोनी बाबू (58), देवेंद्र पांडे उर्फ शिवम (22), दुरव राज मिश्रा (18), फारूक (30), मोहम्मद अदनान रजा उर्फ बिल्ला (23), अम्मा गुंटा कविता (34) और केवी शिव योगी (56) के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ एनसीआरपी पोर्टल पर 286 शिकायतें दर्ज पाई गई हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी मोहम्मद अदनान रजा और देवेंद्र पांडे को एजेंटों का इंतजाम करने और उनके नाम पर बैंक अकाउंट खोलने का काम सौंपा गया था। इन एजेंटों को रहने की जगह दी गई थी और उनके बैंक खाते मोबाइल एप के जरिए दूर से ऑपरेट किए जाते थे। विदेश से काम करने वाले मुख्य ऑपरेटर इन खातों को कंट्रोल करते थे। जांच को गुमराह करने के लिए रकम को कई खातों में घुमाया जाता था। और अंत में दुबई से लोग एक विशेष खाते में रकम जमा कर उसे बाहर निकाल लेते थे। इंडिगो संकट की जांच अब कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया करेगा देश की प्रतिस्पर्धा निगरानी संस्था कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया(CCI) इंडिगो के फ्लाइट रद्द होने के मामले की जांच करेगी। CCI ने गुरुवार को कहा कि उसने उड़ानों की देरी और रद्द होने के संदर्भ में इंडिगो के खिलाफ दर्ज जानकारी को संज्ञान में लिया है। शुरुआती आकलन के आधार पर प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 के प्रावधानों के अनुसार आगे बढ़ने का निर्णय लिया गया है। इंडिगो ने 2 दिसंबर से कई घरेलू रूट्स पर करीब 5 हजार उड़ानें रद्द की थीं। इससे 9 लाख से ज्यादा यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इंडिगो का घरेलू बाजार में 65% से ज्यादा हिस्सा है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या उसका दबदबा इस संकट की वजह बना। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि CCI पहले से ही आंतरिक जांच कर रहा था कि क्या इंडिगो ने प्रतिस्पर्धा नियमों का उल्लंघन किया है। अब इस पर औपचारिक जांच शुरू कर दी गई है। दिल्ली पुलिस ने एयर इंडिया-विस्तारा में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला रैकेट पकड़ा दिल्ली के शाहदरा जिले के साइबर थाना पुलिस ने एयर इंडिया-विस्तारा में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी रोहित मिश्रा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक मोबाइल, कई क्यूआर कोड, फर्जी लेटर ऑफ इंटेंट और नौकरी के नाम पर ठगी के लिए इस्तेमाल किए गए जाली दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपी पर पहले से दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की छानबीन कर रही है। डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि शाहदरा साइबर थाने में इस मामले में केस दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता महिला को [carxxxx@airvistara.com] से ईमेल और एक मोबाइल नंबर से मैसेज मिला। ठगों ने उसका भरोसा जीतकर प्रोसेसिंग फीस, यूनिफॉर्म और अन्य औपचारिकताओं के नाम पर पैसे ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। नितेश राणे बोले- जो खान-पठान मेयर बनने का सपना देखे, उन्हें मैं खुद पाकिस्तान भेजूंगा मुंबई के मेयर पद पर ‘खान या पठान’ क्यों नहीं हो सकता, इस सवाल पर शुरू हुई सियासी जंग और तेज हो गई है। BJP नेता और विधायक नितेश राणे ने AIMIM नेता वारिस पठान के बयान पर कहा कि जो ऐसे सपने देखते हैं, उन्हें वह खुद पाकिस्तान भेजने को तैयार हैं। राणे ने कहा कि AIMIM नेताओं को अपनी पार्टी इस्लामाबाद या कराची ले जानी चाहिए, क्योंकि हिंदुत्व वाली मुंबई और भारत में यह सब संभव नहीं है। उन्होंने कहा- इस महादेव की धरती पर सिर्फ भगवाधारी ही मेयर बनेगा। AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने हाल ही में बयान दिया था कि मुंबई में खान, पठान, शेख या सैयद मेयर क्यों नहीं बन सकता। उन्होंने BJP मुंबई प्रमुख अमित सतम के उस बयान पर सवाल उठाया था, जिसमें कहा गया था कि वे किसी खान को मुंबई का मेयर नहीं बनने देंगे।


https://ift.tt/LnPuJ7e

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *