DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

भास्कर अपडेट्स:केंद्र सरकार का राज्यों को निर्देश- एक्स-अग्निवीरों को प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसियों में ​​भर्ती कराएं

केंद्र ने मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वे एक्स-अग्निवीरों की प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसियों और ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में भर्ती पक्का करें, क्योंकि उन्हें आर्म्ड फोर्सेज में काम करने का अनुभव है। एक्स-अग्निवीरों का आर्म्ड फोर्सेज में टर्म पूरा होने पर उनके आगे के करियर प्रोग्रेस के हिस्से के तौर पर गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लेटर भेजा है। जून 2022 में, सरकार ने तीनों सेनाओं की एज प्रोफाइल को कम करने के मकसद से अग्निपथ रिक्रूटमेंट स्कीम शुरू की थी। आज की अन्य बड़ी खबरें…. गुजरात के अमरेली में नहाते समय तीन सगे भाई समेत चार युवक नदी में डूबे गुजरात में अमरेली जिले के धारेश्वर गांव में मंगलवार दोपहर को नदी में नहाते समय चार युवक डूब गए। युवकों में तीन सगे भाई थे। पीपावाव कोस्टगार्ड की एक टीम युवकों की तलाश में जुटी है। प्रभारी ममलदार भागीरथ चौहान ने बताया कि पिछले तीन दिनों से हो रही तेज बारिश के चलते घातरवाड़ी नदी में तेज बहाव है। इसके बावजूद चारों युवक नदी में नहा रहे थे। चारों को तैरना आता था, लेकिन नदी में अचानक बने भंवर में चारों फंस कर बह गए। जुबीन गर्ग डेथ केस में पांचों आरोपियों की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ी असम के सिंगर जुबीन गर्ग की मौत के मामले में मंगलवार को एक कोर्ट ने पांचों आरोपियों की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ा दी गई है। आरोपियों में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानू महंता, जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, उनके चचेरे भाई व पुलिस अधिकारी संदीपन गर्ग और निजी सुरक्षा अधिकारी नंदेश्वर बोर व प्रवीण बैश्य शामिल हैं। फिलहाल सभी आरोपी बकसा जेल में बंद हैं। मंगलवार को इन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। अदालत ने कहा कि जांच जारी रहने के कारण सभी को 14 दिन और न्यायिक हिरासत में रखा जाएगा। बीएसएफ ने बांग्लादेश सीमा पर 2.45 करोड़ का सोना बरामद किया पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बीएसएफ ने सोने की बड़ी तस्करी की कोशिश नाकाम कर दी है। सीमा सुरक्षा बल ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब 2.45 करोड़ रुपए मूल्य का सोना जब्त किया। दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की 145वीं बटालियन के जवानों को गुप्त सूचना मिली थी कि बांग्लादेश से सोना भारत लाने की कोशिश की जा रही है। पेट्रापोल इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर तैनात टीम ने बेनापोल से भारत में प्रवेश कर रहे एक खाली ट्रक को रोका। तलाशी के दौरान वाहन से दो हरे पैकेट मिले, जिनमें आठ सोने के टुकड़े छिपाए गए थे। बीएसएफ ने तस्कर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। दिल्ली एमसीडी की 12 वार्डों में 30 नवंबर को उपचुनाव होगा , 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने MCD के 12 वार्डों में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। वोटिंग 30 नवंबर को काउंटिंग 3 दिसंबर को की जाएगी। नामांकन प्रक्रिया 3 नवंबर से शुरू होगी और 10 नवंबर तक चलेगी। 12 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 15 नवंबर तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे। उपचुनाव मुंडका, शालीमार बाग-बी, अशोक विहार, चांदनी चौक, चांदनी महल, द्वारका-बी, दीछांव कलां, नारायणा, संगम विहार-ए, दक्षिणपुरी, ग्रेटर कैलाश और विनोद नगर वार्ड में होंगे। इनमें कुछ सीटें एमएलए बनने के बाद खाली हुई थीं। लद्दाख में शांति लौटने के बाद जनसभा पर लगी पाबंदियां हटाई गईं लद्दाख प्रशासन ने सोमवार को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNNS) की धारा 163 के तहत लगाई गई जनसभा संबंधी पाबंदियां वापस ले लीं हैं। लेह और कारगिल के जिलाधिकारियों ने अलग-अलग आदेश जारी कर पांच या उससे अधिक लोगों के एकत्र होने पर लगी रोक को हटा दिया है। ये प्रतिबंध 17 अक्टूबर को फिर से लगाए गए थे, जब लेह एपेक्स बॉडी और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस ने राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची के तहत विशेष प्रावधानों की मांग को लेकर विरोध का ऐलान किया था। इससे पहले 24 सितंबर को हिंसा के बाद तीन हफ्तों तक क्षेत्र में रोक लागू रही थी। पुलिस रिपोर्ट में हालात सामान्य बताए जाने पर प्रशासन ने फैसला लिया कि अब शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसी पाबंदियों की जरूरत नहीं है। RBI ग्रीन बॉन्ड समेत 32 हजार करोड़ रुपये के सरकारी बॉन्ड की नीलामी करेगा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 31 अक्टूबर को 32 हजार करोड़ रुपये के सरकारी बॉन्ड की नीलामी करेगा। यह नीलामी केंद्र सरकार की ओर से की जा रही है। आरबीआई के मुताबिक, इसमें चार अलग-अलग अवधि वाले बॉन्ड शामिल होंगे – 5.91% जी-सेक 2028 (₹9,000 करोड़), 6.28% जी-सेक 2032 (₹11,000 करोड़), 7.24% जी-सेक 2055 (₹7,000 करोड़) और 6.98% सॉवरेन ग्रीन बॉन्ड 2054 (₹5,000 करोड़)। इनमें से एक ग्रीन बॉन्ड भी होगा, जिससे पर्यावरण से जुड़ी परियोजनाओं के लिए पैसा जुटाया जाएगा। सरकार के पास हर बॉन्ड पर अतिरिक्त ₹2,000 करोड़ तक की सदस्यता स्वीकार करने का विकल्प भी रहेगा। नीलामी आरबीआई के ई-क्यूबर सिस्टम के जरिए होगी और नतीजे उसी दिन जारी किए जाएंगे। सफल निवेशकों को भुगतान 3 नवंबर तक करना होगा। इन बॉन्ड्स से सरकार को विकास और बुनियादी ढांचे के कामों के लिए धन मिलेगा। बेंगलुरु में ब्राजीलियन मॉडल से छेड़छाड़ के आरोप में डिलीवरी एजेंट गिरफ्तार बेंगलुरु के आरटी नगर इलाके में 17 अक्टूबर को ब्राजीलियन मॉडल से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने एक डिलीवरी एजेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पी कुमार के रूप में हुई है। वह डिप्लोमा छात्र होने के साथ पार्ट-टाइम डिलीवरी का काम करता है। मॉडल ने 25 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि कुमार मॉडल के घर पहुंचा था और वहीं पर उसने मॉडल के साथ गलत हरकत की। मुंबई में ₹13.44 करोड़ की MD ड्रग फैक्ट्री पकड़ी, लापरवाही पर इंस्पेक्टर निलंबित मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल (ANC) ने नालासोपारा के पेल्हार इलाके में चल रही एक अवैध मेफेड्रोन (MD) ड्रग निर्माण फैक्ट्री पर छापा मारकर लगभग ₹13.44 करोड़ की ड्रग्स जब्त की है। यह फैक्ट्री पेल्हार पुलिस स्टेशन से महज 300 मीटर की दूरी पर संचालित हो रही थी। जांच के दौरान सामने आया कि सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र बोडप्पा वानकोटी और उनकी टीम इलाके में गश्त और निगरानी में लापरवाही की। गंभीर लापरवाही को देखते हुए गृह विभाग ने इंस्पेक्टर वानकोटी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मामले की जांच जारी है। महाराष्ट्र ATS ने आतंकी गतिविधियों में शामिल शख्स को पुणे से गिरफ्तार किया, बैन संगठन से जुड़े होने का आरोप महाराष्ट्र एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने पुणे के कोंढवा इलाके से एक शख्स को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने बैन संगठन से जुड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया है। शख्स का नाम ज़ुबेर हंगरगेकर है। ATS ने बताया कि जुबेर पर UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया है। कोर्ट ने उसे 4 नवंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। उसके घर से आतंकी गतिविधियों से जुड़ा साहित्य और आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं। हाल ही में ATS ने पुणे में ISIS मॉड्यूल से जुड़े एक मामले में छापेमारी की थी। उस दौरान ज़ुबेर से पूछताछ की गई थी। उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के बाद ATS ने अलग केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।


https://ift.tt/tazGVuL

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *