गोपालगंज के सिधवलिया स्थित भारत शुगर मिल में गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ हो गया है। इस वर्ष मिल ने 55 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिलाधिकारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच डोंगा में गन्ना डालकर सत्र का उद्घाटन किया। मिल परिसर में सुबह से ही तैयारियां चल रही थीं। शुभ मुहूर्त पर मिल प्रबंधक वीसी त्यागी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की। बॉयलर और डोंगा की विधिवत पूजा कर उन्हें पेराई के लिए तैयार किया गया। जिलाधिकारी ने उद्घाटन समारोह में लिया भाग इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वयं उद्घाटन समारोह में भाग लिया। उन्होंने पूजा में शामिल होने के बाद अपने हाथों से डोंगा में गन्ना डालकर पेराई सत्र का विधिवत शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने मिल प्रबंधन और किसानों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चीनी मिल क्षेत्र की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, जिससे हजारों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। भारत शुगर मिल प्रबंधन ने वर्ष 2025-26 के पेराई सत्र के लिए 55 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य रखा है। मिल के कार्यपालक अध्यक्ष और महाप्रबंधक ने बताया कि यह लक्ष्य पिछले वर्ष के अनुभव और इस बार गन्ने की अच्छी पैदावार को ध्यान में रखकर तय किया गया है। सुचारु रूप से चलेगा पेराई का काम उन्होंने आश्वस्त किया कि मिल की सभी मशीनरी पूरी तरह से दुरुस्त हैं और पेराई का काम सुचारु रूप से चलेगा। किसानों को गन्ना आपूर्ति में कोई परेशानी न हो, इसके लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। साथ ही, उनके बकाए का भुगतान भी समय पर सुनिश्चित किया जाएगा। इस शुभारंभ से गोपालगंज और आसपास के गन्ना किसानों में उत्साह है, जो अब अपनी उपज चीनी मिल तक पहुंचाना शुरू कर देंगे।
https://ift.tt/aZCwArh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply