DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

‘भारत में नेपाल जैसे हालात वाला बयान देशद्रोही का’:मंत्री कपिल देव ने अखिलेश पर साधा निशाना, लखनऊ में कहा- यूपी के स्टूडेंट टॉप पर

इलेक्शन कमिशन के उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) करने के ऐलान के बाद से सियासत गरमा गई है। पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप मढ़ रहे हैं। कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के उस बयान पर निशाना साधा है जिसमें उन्होंने कहा था कि यूपी में SIR से वोटरों के नाम कटने से भारत मे नेपाल जैसे हालात होंगे। कपिल देव लखनऊ में ITOT के दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। वहां उन्होंने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि ये बयान देशद्रोही का है। ऐसा कोई नहीं कह सकता है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है और भारत में नेपाल जैसे हालात कतई नहीं हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि कौशल विकास विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर युवाओं को ट्रेनिंग देकर उनकी स्किल बढ़ाई जा रही है। विस्तार से पढ़िए बातचीत के अंश… सवाल: अखिलेश यादव कह रहे हैं कि SIR में यदि वोट कटे, तो भारत में नेपाल जैसे हालात होंगे। इस बयान को आप कैसे देखते हैं? जवाब: अगर ऐसा उन्होंने कहा है तो ये एक तरीके से देश द्रोही का बयान है। हालांकि, ये बयान मैंने नहीं सुना है, पर ऐसा कोई नहीं कह सकता। नेपाल जैसे हालत भारत में क्यों होंगे? देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। ऐसी बयानबाजी करने की किसी में हिम्मत नहीं है। SIR के तहत बहुत शानदार काम किया गया है। इलेक्शन कमीशन अपना काम कर रहा है। जिस किसी का भी फर्जी वोट होगा, वो कटेगा। सही वोट होगा तो उसे कोई नहीं काट पाएगा। सही वोट जुड़ेगा। सवाल: ITOT दीक्षांत समारोह के दौरान बच्चों को आपने सम्मानित किया, ये मौका क्यों बेहद खास है? जवाब: ऑल इंडिया लेवल टॉपर में 19 में से 16 हमारे बच्चे रहे हैं। इनको पीएम ने खुद सम्मानित किया है। यह हम सबके लिए बेहद गौरव का विषय है। मैं इस पूरी सफलता का श्रेय सीएम योगी को देता हूं। बेहद नायाब सफलता पाने वाले इन बच्चों को मैंने सम्मानित किया है। उन टीचर्स को भी सम्मानित किया है, जिनकी बदौलत छात्रों ने ये सफलता पाई है। सवाल: आप कई सालों से इस विभाग को देख रहे हैं, आपको क्या लगता है कितना सुधार हुआ है और अब देश में उत्तर प्रदेश किस नंबर पर है? जवाब: आपने खुद सुना कि ऑल इंडिया टॉपर रहे 19 बच्चों में से 16 बच्चे यूपी से हैं। यूपी के बच्चों का इससे बढ़िया और क्या रिकॉर्ड हो सकता है। पिछले कुछ सालों में कई रिफार्म हुए हैं। हम शानदार तरीके से काम कर रहे हैं। कौशल विकास में भी बेहतरीन काम हुआ है। 650 कॉलेजों में युवाओं को स्किल देने का काम हो रहा है। बहुत तेजी से विकास की दिशा में विभाग काम कर रहा है। और युवाओं की स्किल्स को बढ़ावा मिल रहा है। सवाल: पीएम की प्रायोरिटी लिस्ट में आपका विभाग है, ऐसा आपने कहा। आगे आप क्या करने जा रहे हैं, आपकी लिस्ट में टॉप 3 चीजें क्या हैं? जवाब: बच्चों का प्रशिक्षण ही सबसे बड़ा टारगेट होता है। टॉप मल्टीनेशनल कंपनियों को बुलाकर उनके साथ MOU करना और फिर युवाओं को प्रशिक्षण दिलाना यही विभाग का मेन मकसद है। ड्यूल ट्रेनिंग सिस्टम के तहत नेशनल लेवल कंपनियों को बुलाकर हम ट्रेनिंग करवाते हैं। इस दिशा में लगातार काम हो रहा है। टाटा के साथ जो हमने MOU किया है, उसे और संस्थानों तक बढ़ा रहे है। प्रदेश में CTI के कुल 5 सेंटर हैं। लखनऊ, मुजफ्फरनगर, वाराणसी और गोरखपुर के इन केंद्रों पर शानदार ट्रेनिंग दी जा रही है। लखनऊ सेंटर ने पूरे देश में टॉप किया है। उनकी स्किल को बढ़ाना है। प्रधानमंत्री मोदी का 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो सपना है और देश की इकोनॉमी को 5 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने का जो विजन है, उसे पूरा करने में हमारे विभाग का बहुत बड़ा रोल है। उसी दिशा में हम लगातार काम कर रहे हैं। अब जान लीजिए…अखिलेश यादव का बयान… ‘गड़बड़ी हुई तो नेपाल जैसे हालात होंगे’ अखिलेश यादव ने बीते दिनों लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, यूपी में यदि SIR में गड़बड़ी हुई तो नेपाल जैसे हालात होंगे। जनता सड़क पर उतरेगी। दरअसल, तीन महीने पहले चुनाव में वोट चोरी का आरोप लगाते हुए विपक्ष के 300 सांसदों ने संसद से चुनाव आयोग के ऑफिस तक मार्च निकाला था। इस दौरान राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश और डिंपल यादव समेत कई विपक्षी सांसदों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसके बाद उन्हें पार्लियामेंट पुलिस स्टेशन ले जाया गया। कन्नौज से सांसद और सपा प्रमुख अखिलेश यादव प्रदर्शन के दौरान पुलिस की बैरिकेडिंग फांद गए थे। उन्होंने कहा था- हमने चुनाव आयोग को 18 हजार डिलीटेड वोट की लिस्ट दी है। उपचुनाव में वोटों की लूट हुई। सरकार उन तमाम डीएम को सस्पेंड करे, जो इसमें शामिल थे। सांसद डिंपल यादव ने कहा कि यूपी उपचुनाव में बूथ कैप्चरिंग की गई। ———– यह खबर भी पढ़िए… पत्नी ने लोकेशन शेयर कर पति को मरवा डाला:लखनऊ में प्रेमी ने सिर और पीठ में मारी थी गोली, महिला ने कट्‌टा खरीदने के लिए दिए थे पैसे लखनऊ पुलिस लाइन के सफाईकर्मी की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसकी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि पत्नी ने प्रेमी को कट्‌टा खरीदने के लिए 8 हजार रुपए दिए थे। 10 दिन में 400 कॉल कर लोकेशन शेयर की और पति को गोली मरवा दी। पूरी खबर पढ़ें


https://ift.tt/KDxGJ6O

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *