DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

भारत में टीबी की दर 2015 की तुलना में 21 प्रतिशत कम हुई : JP Nadda

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शुक्रवार को लोकसभा में बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की वैश्विक तपेदिक रिपोर्ट 2025 के अनुसार भारत में तपेदिक की दर में 21 प्रतिशत की गिरावट आई है, जो 2015 में प्रति लाख की आबादी पर 237 से घटकर 2024 में प्रति लाख की आबादी पर 187 रह गई है।

नड्डा ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि तपेदिक (टीबी) से होने वाली मृत्यु दर 2015 में प्रति लाख जनसंख्या पर 28 से घटकर 2024 में प्रति लाख जनसंख्या पर 21 हो गई, यानी इसमें 25 प्रतिशत की कमी आई है, जबकि भारत में तपेदिक उपचार कवरेज 2015 में 53 प्रतिशत से बढ़कर 2024 में 92 प्रतिशत हो गया है।

उन्होंने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान (राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम) को देश के सभी राज्यों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तत्वावधान में लागू किया गया है।


https://ift.tt/CTMRvkZ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *