भारत में एक कप चाय से भी सस्ता है 1 GB डेटा, IMC में बोले PM मोदी
IMC 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2025) के नौवें संस्करण का उद्घाटन करते हुए कहा कि आज भारत में 1GB इंटरनेट डेटा की कीमत एक कप चाय से भी कम है. उन्होंने इसे डिजिटल क्रांति का बड़ा उदाहरण बताते हुए कहा कि देश ने अपना Made in India 4G Stack लॉन्च कर टेक्नोलॉजी आत्मनिर्भरता की दिशा में अहम उपलब्धि हासिल की है.
भारत की डिजिटल क्रांति और सस्ता डेटा
PM मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस में कहा कि कभी डेटा महंगा और आम जनता की पहुंच से दूर था, लेकिन आज भारत दुनिया का सबसे किफायती डेटा उपलब्ध कराने वाला देश बन गया है. भारत में अब 1GB डेटा एक कप चाय से भी कम कीमत में मिल जाता है, जिससे डिजिटल इंडिया की पहुंच गांव-गांव तक हुई है.
Made in India 4G Stack की बड़ी उपलब्धि
मोदी ने बताया कि भारत ने अब पूरी तरह स्वदेशी 4G Stack विकसित कर लिया है. इस तकनीक से भारत उन चुनिंदा पांच देशों में शामिल हो गया है जिनके पास यह क्षमता है. यह न सिर्फ आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की ओर कदम है, बल्कि भारत को ग्लोबल टेक्नोलॉजी पावर बनने की दिशा में भी आगे बढ़ाता है.
सेमीकंडक्टर: भारत की आत्मनिर्भरता की नई पहचान
इंडिया मोबाइल कांग्रेस में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारत में इनोवेशन और सेमीकंडक्टर पर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारत ने इनोवेशन और सेमीकंडक्टर क्षेत्र में तेजी से कदम बढ़ाए हैं. उन्होंने इसे स्वतंत्रता से पहले चरखे की भूमिका जैसा करार देते हुए कहा कि चिप निर्माण भारत की तकनीकी स्वतंत्रता का प्रतीक बनेगा.
क्या है इंडिया मोबाइल कांग्रेस
इंडिया मोबाइल कांग्रेस, एशिया का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी, दूरसंचार और मीडिया इवेंट है. इस इवेंट का आयोजन सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानी COAI और दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है. इस साल यह इवेंट नई दिल्ली के यशोभूमि इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में 8 से 11 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Wnx4lkZ
Leave a Reply