भारत-मंगोलिया के बीच 6 समझौते, भारत की मदद से ऑयल रिफाइनरी बनेगी, मंगोलियाई नागरिकों को फ्री ई-वीजा
मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच शिक्षा, ऊर्जा, रक्षा, संस्कृति और सुरक्षा जैसे कई मुद्दों पर बातचीत हुई. दोनों देशों ने 6 समझौतों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए. इनमें मानवीय सहायता, मंगोलिया में ऐतिहासिक स्थलों की मरम्मत, आप्रवासन, खनिज खोज और डिजिटल तकनीक के क्षेत्र में सहयोग शामिल है.
भारत की मदद से मंगोलिया में एक तेल रिफाइनरी बन रही है, जो साल 2028 से काम करना शुरू करेगी. यह रिफाइनरी 1.7 बिलियन डॉलर (करीब 17 हजार करोड़ रुपये) की भारतीय लोन सहायता से बन रही है. इससे हर साल 15 लाख मीट्रिक टन कच्चे तेल को रिफाइन किया जा सकेगा. यानी रोजाना लगभग 30,000 बैरल तेल. मंगोलिया ने इच्छा जताई है कि भारतीय कंपनियां वहां तेल और गैस की खोज करे.
मंगोलियाई नागरिकों के लिए फ्री ई-वीजा
PM मोदी ने घोषणा की कि मंगोलियाई नागरिकों को अब भारत आने के लिए ई-वीजा मुफ्त मिलेगा. साथ ही लद्दाख और मंगोलिया के अरखांगई प्रांत के बीच स्थानीय स्तर पर सहयोग बढ़ाने के लिए एक नया समझौता किया गया. PM मोदी ने यह भी कहा कि भारत मंगोलिया के युवाओं को भारत में सांस्कृतिक राजदूत बनने का मौका देगा.
इसके अलावा, दोनों देशों के शैक्षिक और धार्मिक संस्थानों के बीच सहयोग भी बढ़ाया जाएगा. मंगोलिया के गंदन मठ और भारत के नालंदा विश्वविद्यालय के बीच विशेष साझेदारी बनाई गई है. भारत अब मंगोलिया की सीमा सुरक्षा बलों को ट्रेनिंग देगा और उनके लिए नई योजनाएं शुरू करेगा.
भारत-मंगोलिया के रिश्ते सिर्फ राजनयिक नहीं
PM मोदी यह भी कहा कि भारत और मंगोलिया के रिश्ते केवल राजनयिक संबंधों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह आध्यात्मिक और आत्मीय बंधन पर आधारित हैं. उन्होंने कहा, हमारे संबंधों की असली गहराई हमारे पीपल-टू-पीपल-टाइज में दिखाई देती है. सदियों से दोनों देश बौद्ध धर्म के सूत्र में बंधे हैं. इस वजह से हमें स्पिरिचुअल सिबलिंग कहा जाता है.
PM मोदी ने कहा, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी है कि अगले वर्ष भगवान बुद्ध के दो महान शिष्यों सारिपुत्र और मौद्गल्या-यन के पवित्र अवशेष भारत से मंगोलिया भेजे जाएंगे. यह कदम दोनों देशों के बीच बौद्धिक और धार्मिक संबंधों को और गहरा करेगा.
इस यात्रा के दौरान भारत और मंगोलिया ने अपनी रणनीतिक साझेदारी के 10 साल और राजनयिक संबंधों के 70 साल पूरे होने का जश्न भी मनाया. दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने मिलकर एक डाक टिकट जारी किया.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/dTQOto4
Leave a Reply