भारत ने नाटो चीफ को मोदी-पुतिन बातचीत पर झूठी खबरें फैलाने से रोका
विदेश मंत्रालय ने नाटो महासचिव मार्क रुटे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर बातचीत संबंधी बयान को झूठा और बेबुनियाद करार दिया है. शुक्रवार को एक साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने स्पष्ट किया कि ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई है जैसा कि नाटो महासचिव ने दावा किया था. जायसवाल ने इस बात पर जोर दिया कि एक महत्वपूर्ण संस्था के नेतृत्व से उम्मीद की जाती है कि वे जिम्मेदारी और तथ्यों के साथ बयान दें. भारत ने चेतावनी दी कि गलतबयानी या कयासों पर आधारित बातें स्वीकार्य नहीं हैं. यह बयान नाटो प्रमुख के न्यूयॉर्क में एक अमेरिकी टीवी चैनल पर दिए गए कथित निराधार दावों के जवाब में आया है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tABXq2s
Leave a Reply