DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

भारत-दक्षिण अफ्रीका की टीमें आज धर्मशाला पहुंचेगी:रविवार को तीसरा टी-20 मैच; कल प्रैक्टिस सेशन, ऑफलाइन टिकटों की बिक्री शुरू

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 दिसंबर को होने वाले तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले के लिए दोनों टीमें आज धर्मशाला पहुंचेंगी। चंडीगढ़ से सभी खिलाड़ी चार्टर प्लेन के माध्यम से गगल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। बीते दिन भारत की हार के बाद ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए सीरीज में बढ़त बनाने के लिहाज से काफी अहम है। उधर, गगल एयरपोर्ट पर आने के बाद दोनों टीमें सीधे होटल जाएंगी, जहां उन्हें आराम का समय दिया जाएगा। ​​​​​​इस बीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मैच से पहले दोनों टीमों का अभ्यास शेड्यूल जारी कर दिया है। कल (13 दिसंबर को) शाम के समय दोनों टीमें अलग-अलग स्लॉट में अभ्यास करेंगी। आज से ऑफलाइन टिकट की बुकिंग शुरू इस मुकाबले के लिए स्टेडियम में ऑफलाइन टिकटों की बिक्री आज से शुरू होगी। टिकटों पर किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी। साथ ही एक वैध पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड पर अधिकतम दो टिकट ही जारी किए जाएंगे। यह व्यवस्था ब्लैक मार्केटिंग रोकने और टिकट वितरण में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए की गई है। ऑफलाइन टिकट 1500 रुपए में मिलेगी। इससे पहले, ऑनलाइन सबसे सस्ती टिकट 1750 रुपए में मिल रही थी। सीरीज में बढ़त के लिए उतरेगी दोनों टीमें इस मैच का रोमांच इसलिए बढ़ गया है, क्योंकि 5 मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। बीते दिन चंडीगढ़ में हुए मुकाबले में भारत 51 रन से हार गया था। ऐसे में धर्मशाला का यह तीसरा मुकाबला सीरीज में बढ़त हासिल करने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए अहम हो गया है। HPCA ने तैयारियां पूरी की हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम में होने वाले इस इस मैच के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। हिमालय की गोद में बसे विश्व के सबसे खूबसूरत क्रिकेट मैदानों में शुमार धर्मशाला स्टेडियम एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी के लिए सजधज कर तैयार है। धर्मशाला स्टेडियम की PHOTOS…


https://ift.tt/bwAjph7

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *