'भारत-चीन से धमकी भरी भाषा में बात करना बेकार…', रूसी विदेश मंत्री लावरोव की अमेरिका को खड़ी-खड़ी

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि अमेरिका की भारत और चीन पर टैरिफ लगाने की धमकियां अब असरदार नहीं रहीं. उन्होंने बताया कि वॉशिंगटन में भी यह समझ बढ़ रही है कि दो प्राचीन सभ्यताओं से इस तरह बात करना बेकार है. लावरोव ने रूस पर लगाई जा रही नई पाबंदियों को भी बेअसर बताया.

Read More

Source: आज तक