भारत को मक्का बेचने के लिए इतना बेचैन क्यों है अमेरिका? कहीं इथेनॉल की रेस वजह तो नहीं
अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने अमेरिकी मक्का का आयात न करने के लिए भारत पर हमला बोला है. भारत 2023 तक मक्का का निर्यातक था, लेकिन ईंधन मिश्रण के लिए इथेनॉल उत्पादन बढ़ाने के लिए मक्का के इस्तेमाल ने उसे आयातक बना दिया. आखिर क्या ऐसी वजह है कि अमेरिका अपना मक्का भारत भेजने के लिए इतना बेचैन नजर आ रहा है?
Source: आज तक
Leave a Reply