भारत का पहला ड्रोन वॉरफेयर स्कूल, पहला बैच तैयार
शुरु हुआ भारत का पहला ड्रोन वॉरफेयर कमांडो स्कूल, पहला बैच रेडी, BSF ने मध्य प्रदेश में भारत का पहला ड्रोन वॉरफेयर स्कूल शुरू किया है. 2 सितंबर को BSF के डायरेक्टर जनरल दलजीत चौधरी ने इस स्कूल का उद्घाटन किया था. इस ड्रोन वॉरफेयर स्कूल का पहला बैच पूरा हो चुका है जिसमें 42 ड्रोन वारियर तैयार किए गए हैं.
Source: आज तक
Leave a Reply