भारतीय वायुसेना का डिनर मेन्यू: 93वीं जयंती पर पाकिस्तान को दिया करारा संदेश
भारतीय वायुसेना ने अपनी 93वीं जयंती को बेहद खास अंदाज़ में मनाया, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. इस बार जश्न का केंद्र बिंदु भारतीय वायुसेना का डिनर मेन्यू था, जिसने स्वाद के साथ-साथ हास्य और एक चुटकी रणनीतिक तंज भी परोसा. इस मेन्यू ने मेहमानों और नेटिजन्स दोनों का ध्यान आकर्षित किया. मेन्यू में रावलपिंडी चिकन टिक्का मसाला, रफीकी रारा मटन, भोलारी पनीर मेथी मलाई, सुक्कूर शाम सवेरा कोफ्ता, सरगोधा दाल मखनी, जकोबाबाद मेवा पुलाव और बहावलपुर नान जैसे व्यंजन शामिल थे. मिठाइयों में बालाकोट तिरामिसु, मुजफ्फराबाद कुल्फी फलूदा और मुरीदके मीठा पान खास आकर्षण थे. देखें वीडियो
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/mGkpLdH
Leave a Reply