सदर कोतवाली क्षेत्र के आनंद लोक, शिवपुरी में एक युवक के घर में उसकी भाभी के मायके वालों ने जबरन घुसकर तोड़फोड़ की और मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान घर से लाखों रुपये के आभूषण और नकदी भी लूट ली गई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएचओ सदर देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आनंद लोक न्यू शिवपुरी निवासी मानिक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसके भाई मोहित की पत्नी अंशू घर से अलग रहने का दबाव बनाती है, जिसके कारण दोनों के बीच मतभेद चल रहे हैं। अंशू के मायके वाले भी इस बात को लेकर कई बार ससुराल में विवाद कर चुके हैं। बीती 21 अक्टूबर को मानिक घर पर मौजूद था, तभी बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के सतवाई निवासी भाभी के पिता पूरन सिंह, भाई सुरेंद्र, भाभी के मामा का लड़का कुलदीप और दो अज्ञात व्यक्ति जबरन घर में घुस आए। उन्होंने आते ही गाली-गलौच शुरू कर दी। इसी बीच अंशू भी मौके पर आ गई और उसने अपने मायके पक्ष का साथ दिया। जब मानिक ने विरोध किया, तो सभी ने उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि भाभी के भाई सुरेंद्र ने रिवाल्वर तानकर जान से मारने की धमकी दी। शोर सुनकर मानिक की बहन और मां मौके पर आईं, तो आरोपियों ने उनके साथ भी गाली-गलौच और मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी, जिससे कंप्यूटर सिस्टम, कांच की टेबल और घर का अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया। पीड़ित के अनुसार, उसकी भाभी अंशू घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात और 1.20 लाख रुपये भी जबरन अपने साथ ले गई। इस मामले में मानिक की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
https://ift.tt/0LJFI48
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply