सुल्तानपुर में बिरसिंहपुर अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डॉ. भास्कर को सरकार विरोधी बयान देना महंगा पड़ सकता है। एक वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्रीय भाजपा विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से बात की है। विधायक ने डॉ. भास्कर के निलंबन और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। यह मामला तब सामने आया जब आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता शुक्रवार से अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। शनिवार को प्रभारी सीएमएस डॉ. भास्कर प्रदर्शनकारियों से बात करने पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने अस्पताल की बदहाली पर चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह में समस्याएं ठीक नहीं हुईं, तो वे प्रभारी सीएमएस और सीएमओ की अर्थी निकालेंगे। इसके जवाब में डॉ. भास्कर ने कहा कि अगर अर्थी निकालनी है तो सरकार या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निकालें, उनकी या सीएमओ की क्यों। प्रभारी सीएमएस के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इसे एक्स पर पोस्ट करते हुए सरकार पर तंज कसा है। आप कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में कई गंभीर अव्यवस्थाएं गिनाईं, जिनमें अल्ट्रासाउंड सुविधा का हफ्ते में केवल एक दिन उपलब्ध होना, मरीजों को मुख्य पर्ची के बजाय अलग से ‘खर्रे’ पर दवाएं देना और एक्स-रे व सीटी स्कैन जैसी सुविधाओं का नदारद होना शामिल है। बातचीत के दौरान, प्रभारी सीएमएस ने कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और अस्पताल के सीएमएस होने के नाते वे ही निर्णय लेंगे। इस बीच, वीडियो का संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने डॉ. भास्कर से स्पष्टीकरण मांगा है।
https://ift.tt/zKBYdWv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply