उन्नाव के मौरावां में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी का युवा सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें विधायक अनिल सिंह ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। विधायक अनिल सिंह ने अपने भाषण में कहा कि बरसात से किसानों को नुकसान हुआ है, क्योंकि धान पक चुका है। और लगातार बारिश हो रही है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “यह साधारण बात नहीं, शायद सपाई कुछ पूजा-वजा करा दिए हों।” मौरावां के रामलीला मैदान में आयोजित इस सम्मेलन में उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग अब धर्म और आस्था के मुद्दों पर जनता को भ्रमित कर रहे हैं। सिंह ने तंज कसा, “सपाई पूजा नहीं करते, लेकिन आजकल रामलीला में जा रहे हैं।” इस बयान पर सभा में मौजूद कार्यकर्ताओं ने ठहाके लगाए। विधायक अनिल सिंह ने सपा नेताओं के हालिया बयानों पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, “इनके नेता कह रहे हैं कि दिवाली पर दिया मत जलाओ, ईसाई धर्म से सीखो और मोमबत्ती जला के घूमो। ऐसा भी कहीं होता है क्या?” उन्होंने भारतीय संस्कृति में दीपों के पर्व के महत्व पर जोर दिया। विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों, नौजवानों और गरीबों के हितों के लिए लगातार काम कर रही है। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं सीधे जनता तक पहुंच रही हैं, जबकि विपक्ष केवल बयानबाजी और भ्रम फैलाने में लगा है। उन्होंने युवाओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश के विकास में योगदान देने का आह्वान किया। युवा सम्मेलन में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे। मंच पर स्थानीय नेताओं के साथ-साथ पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान “जय श्री राम” और “भारत माता की जय” के नारों से वातावरण गूंज उठा।
https://ift.tt/4zV6aiy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply