सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने कहा है कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियां कमजोर हैं, जिससे देश को नुकसान हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि डॉलर के मुकाबले रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर होने के बावजूद भाजपा देश के विकास का भ्रम फैला रही है। डी राजा शेखपुरा में सीपीआई की दो दिवसीय राज्य परिषद की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। इस सम्मेलन की शुरुआत पार्टी के नेता और पूर्व सांसद नागेंद्र नाथ ओझा ने झंडोत्तोलन कर की। इस अवसर पर सीपीआई नेताओं ने पार्टी गीत गाकर संस्थापक लेनिन को श्रद्धांजलि अर्पित की और शहीद वेदी पर पुष्पांजलि चढ़ाकर बैठक का विधिवत आरंभ किया। ट्रंप के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को रोकने के दावे पर मोदी रहे चुप मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने प्रधानमंत्री मोदी और आरएसएस पर भी निशाना साधा। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे रोकने का दावा किया था, लेकिन इस पर प्रधानमंत्री मोदी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। ट्रंप टैरिफ वार कर रहे, मोदी सरकार नतमस्तक डी राजा ने कहा कि हमने दो देशों के बीच ट्रेड वार के बारे में सुना था, लेकिन अब ट्रंप भारत के साथ टैरिफ वार कर रहे हैं और मोदी सरकार नतमस्तक है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी अपने मित्र देशों को छोड़कर अमेरिका से दोस्ती बढ़ा रहे थे, और जब अमेरिका ने आंखें दिखाईं तो वे फिर रूस की ओर मुड़े हैं। उन्होंने मोदी की गलत विदेश नीतियों के कारण बांग्लादेश सहित अन्य पड़ोसी देशों से भारत के संबंधों में आई गिरावट पर भी चिंता व्यक्त की। डी राजा ने प्रधानमंत्री मोदी पर दो करोड़ रोजगार देने के वादे को पूरा न करने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार ने आज तक यह नहीं बताया कि कितने लोगों को रोजगार मिला है। भाजपा ने गरीबों, मजदूरों और बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं किया डी राजा ने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों, मजदूरों और बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं किया है, बल्कि देश को अडाणी, अंबानी सहित अन्य कॉर्पोरेट घरानों के हाथों गिरवी रख दिया है। भाजपा और आरएसएस पर तीखा प्रहार करते हुए डी राजा ने कहा कि देश की आजादी में दोनों का कोई हाथ नहीं है पर सविंधान को बदलने पर अमादा है। भाजपा संविधान से छेड़छाड़ कर बाबा आंबेडकर को अपमानित कर रही है। बिहार चुनाव में पार्टी और गठबंधन की हार पर डी राजा ने कहा कि चुनाव के समय एनडीए नें वोट खरीद कर और वोट चोरी कर चुनाव जीता गया है। आज हार मिली है तो कल जीत भी मिलेगी।राज्य परिषद की बैठक के पहले दिन गुरुवार को पार्टी के विस्तार पर गहन मंथन किया गया। सीपीआई के राज्य सचिव रामनेश पांडेय ने कहा कि सीपीआई सौ साल पूरा करने वाली दूसरी देश की पार्टी है। ऐसे में सभी का दायित्व है कि पार्टी के विस्तार पर बल दिया जाय। राज्य परिषद की बैठक में बिहार चुनाव पर चर्चा के दौरान सभी ने एक सुर में कहा कि चुनाव आयोग के ढुलमूल रवैया के कारण बिहार में महागठबंधन को हार मिली है। एनडीए सरकार द्वारा वोट खरीदने के लिए महिलाओं को रुपया दिया गया और चुनाव आयोग से शिकायत के बाद भी खामोश रहा। राज्य के किसानों, मजदूरो और नौजवानों के मुद्दों पर पार्टी के द्वारा पूरे राज्य में संर्घष करने का एलान किया गया। सीपीआई के राज्य परिषद बैठक में इन्होंने लिया भाग सीपीआई के राज्य परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद कामरेड डी. राजा, राष्ट्रीय सचिव कामरेड डॉ. गिरीश चंद्र शर्मा, राष्ट्रीय सचिव का. राम कृष्ण पांडा, राष्ट्रीय सचिव का. एनी राजा, पूर्व सांसद का. नागेन्द्र नाथ ओझा, पूर्व विधान पार्षद का. संजय कुमार, पूर्व विधायक व बिहार राज्य सचिव का. रामनरेश पांडेय, पूर्व विधायक का. अवधेश राय, पूर्व विधायक का. राम रतन सिंह, पूर्व विधायक का. सूर्यकान्त पासवान, पूर्व विधान पार्षद का. उषा सहनी, वर्तमान विधान पार्षद व शिक्षक नेता प्रो. कामरेड कुमार सिंह, जिला मंत्री प्रभात कुमार पांडेय सहित पूरे राज्य भर से आये करीब 200 डेलीगेटों ने भाग लिया।
https://ift.tt/3aW4CtN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply