Bihar Chunav 2025 : बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह के तेवरों ने पार्टी के भीतर हलचल मचा दी है. प्रशांत किशोर के आरोपों पर सफाई की मांग से लेकर अपनी हार के पीछे ‘अपनों’ की साजिश का खुलासा करने तक, उनके बयानों ने भाजपा की अंदरूनी गुटबाजी और नेतृत्व की जवाबदेही की ओर संकेत कर पार्टी के भीतर की राजनीति को गर्म क दिया है. वहीं, दूसरी ओर आरके सिंह पार्टी बैठकों में शामिल होकर खुद को अनुशासित सिपाही भी बताते रहे हैं. ऐसे में विरोध, बगावत, सवाल और निष्ठा के इस संगम ने उनकी राजनीति को विरोधाभास और रहस्य से भर दिया है! आखिर आरके सिंह की राजनीति क्या कह रही है?

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/azF3MJX
via IFTTT