प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2026 के विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा से पहले पश्चिम बंगाल में कम से कम सात रैलियों को संबोधित कर सकते हैं। भाजपा ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि इन बड़ी रैलियों के अलावा, पार्टी की योजना शुक्रवार से शुरू होकर एक महीने से अधिक समय तक राज्य भर में 13,000 बड़ी और छोटी बैठकें आयोजित करने की है।
इसे भी पढ़ें: Russia–Ukraine War | यूक्रेन से युद्ध समाप्ति को लेकर अमेरिकी प्रस्ताव में कुछ बिंदुओं पर सहमत नहीं हुआ जा सकता: पुतिन
सिन्हा ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले मोदी कम से कम सात रैलियों को संबोधित करेंगे, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और अन्य वरिष्ठ नेता भी रैलियों को संबोधित करेंगे। रैलियों की तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।’’
उन्होंने बताया कि 13,000 बैठकों में से प्रत्येक के दौरान सात से आठ मतदान केंद्रों के मतदाताओं को शामिल करने का प्रयास किया जाएगा, जिसका उद्देश्य नागरिकों तक पार्टी के विकासोन्मुख पश्चिम बंगाल के दृष्टिकोण को पहुंचाना है।
इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन जारी: बीजापुर में सुरक्षाबलों ने 18 खूंखार नक्सलियों को मार गिराया, 3 जवान शहीद
भाजपा नेता ने कहा कि यह अभियान पांच दिसंबर को शाम पांच बजे से सात बजे के बीच ‘शक्ति केंद्रों’ (पांच से सात मतदान केंद्रों के समूहों) के साथ शुरू होगा, जिन्हें स्थानीय और प्रदेश स्तर के नेता संबोधित करेंगे। ऐसी बैठकें 15 जनवरी तक जारी रहेंगी।
उन्होंने कहा कि इसके बाद, सांसदों और विधायकों सहित राज्य और केंद्रीय स्तर के नेताओं द्वारा विधानसभावार जनसभाओं को संबोधित किया जाएगा और चुनाव नजदीक आने के साथ इसकी गति बढ़ने की उम्मीद है।
https://ift.tt/yaztLrS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply