भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अरवल जिले में ‘आत्मनिर्भर भारत’ के सपने को साकार करने के उद्देश्य से ‘स्वदेशी जागरण’ अभियान का शुभारंभ किया है। भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में यह अभियान प्रसादी इंग्लिश बाजार में एक आकर्षक स्टॉल लगाकर शुरू किया गया, जहां ‘स्वदेशी अपनाओ-देश बचाओ’ का संदेश दिया गया। इस अवसर पर अरवल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक मनोज कुमार सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। विधायक मनोज कुमार ने आमजन से संवाद करते हुए विदेशी कंपनियों के उत्पादों का बहिष्कार करने का आग्रह किया। उन्होंने भारतीय कंपनियों के उत्पाद खरीदने पर जोर दिया, ताकि देश के मजदूरों और कारीगरों को रोजगार मिल सके और देश आर्थिक रूप से मजबूत बने। विधायक मनोज कुमार ने बताया कि ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘स्वदेशी अपनाओ’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है, जिसे घर-घर तक पहुंचाना आवश्यक है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि यह अभियान अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान सभी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को स्वदेशी सामान खरीदने और उसका उपयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे, साथ ही सभी घरों में स्वदेशी का स्टीकर लगाना सुनिश्चित करेंगे। अभियान के दौरान सैकड़ों लोगों ने स्टॉल पर पहुंचकर ‘घर-घर स्वदेशी’ का संकल्प-पत्र भरा और स्वदेशी सामान खरीदने की प्रतिज्ञा ली। इस कार्यक्रम में महिलाएं, युवा और बुजुर्ग सभी ने उत्साह के साथ भाग लिया। भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि यह अभियान पूरे जिले में चलाया जाएगा और हर प्रखंड, हर पंचायत एवं गांव-गांव तक स्वदेशी का संदेश पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता को जागरूक कर अवैध कारोबार पर लगाम लगाई जाएगी और स्वदेशी उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि हमारा देश पूरी तरह आत्मनिर्भर बन सके। वहीं, पूर्व विधान परिषद सदस्य प्रो. रामकिशोर सिंह ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए प्रधानमंत्री के निर्देश पर भाजपा के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को स्वदेशी सामान का उपयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे और इसके लिए प्रचार-प्रसार करेंगे। इस दौरान प्रसादी इंग्लिश बाजार में “स्वदेशी अपनाओ, भारत माता को मजबूत बनाओ” जैसे नारे गूंजते रहे। कार्यक्रम में कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता और सैकड़ों व्यवसायी भी उपस्थित थे।
https://ift.tt/UCpO0Hu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply