DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

भाजपा नेता के होटल में कुक की मौत:शराब पीते समय गोली चली; बंदूक पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के बेटे की

जालौन में भाजपा नेता के होटल में कुक की लाश मिली। तीसरी मंजिल पर कुक और बाउंसर बैठकर शराब पी रहे थे। तभी गोली चली, जो कुक को लगी। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। बंदूक पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन देवेंद्र निरंजन के बेटे हिमांशु की है। बाउंसर का कहना है कि हिमांशु की बंदूक उसके पास थी। शराब पीते समय कुक ने खुद को गोली मार ली। पुलिस ने होटल को सील कर दिया है। फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल की जांच की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। कुक की पहचान मध्य प्रदेश के दतिया के भांडेर का रहने वाले महेश (40) के रूप में हुई है। पुलिस भाजपा नेता हिमांशु और बाउंसर संदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस सुसाइड और हत्या दोनों एंगल पर जांच कर रही है। घटना बुधवार देर रात की होटल आशीर्वाद की है। अब पढ़िए पूरा मामला… ​​​​​​ 10 हजार रुपए को लेकर विवाद हुआ था
जालौन के कोंच कोतवाली स्थित कांच कस्बे में भाजपा नेता का आशीर्वाद होटल है। महेश इस होटल में काम करने के लिए 24 अक्टूबर को आया था। बताया जा रहा है कि हिमांशु निरंजन से महेश ने काम के बदले 10 हजार रुपए मांगे थे। इसको लेकर विवाद भी हुआ था। बुधवार की रात महेश और होटल का बाउंसर संदीप तीसरी मंजिल पर शराब पी रहे थे। इसी दौरान गोली चली और महेश को लगी। महेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस को मौके से 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक मिली है, जो होटल मालिक हिमांशु की है। महेश के भतीजे धीरेंद्र ने आरोप लगाया है कि चाचा की गोली मारकर हत्या की गई है। इस हत्या का आरोप गार्ड संदीप पर लगाया है। चाचा पूरी तरह स्वस्थ थे। 24 अक्टूबर को होटल में काम करने के लिए आए थे। उस दिन उन्होंने किसी भी तरह की परेशानी या विवाद की बात नहीं बताई थी। धीरेंद्र ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए। उसके आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाए। CCTV के आधार पर जांच की जा रही
कोंच सीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि होटल आशीर्वाद के मालिक देवेंद्र द्वारा सूचना दी गई कि उनके यहां काम करने वाले एक कर्मचारी ने नशे की हालत में खुद को गोली मार ली है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां के कर्मचारियों ने बताया कि होटल में बाउंसर संदीप कुमार के साथ महेश शराब पी रहा था। तभी नशे की हालत में संदीप कुमार के पास रखी 12 बोर रिपीटर को उठाकर खुद को गोली मार ली। घटनास्थल पर फील्ड यूनिट को बुलाकर गहनता से निरीक्षण किया गया है। साक्ष्य इक्ट्‌ठे किए गए हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की गई है। सीसीटीवी के आधार पर भी जांच की जा रही है। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। आगे जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सीन रीक्रिएशन कर रही
पुलिस अफसरों ने बताया कि सीन रीक्रिएशन और सीसीटीवी फुटेज के जरिए जांच की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि गोली आत्महत्या, दुर्घटना या किसी अन्य वजह से चली। फिलहाल पुलिस ने होटल परिसर को सील कर दिया है। फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। —————————— ये खबर भी पढ़िए- ‘योगी सरकार की अर्थी निकालो’ से कंट्रोवर्सी वाला अस्पताल: हड्डी के 4 डॉक्टर लेकिन एक्स-रे नहीं होता, अल्ट्रासाउंड हफ्ते में सिर्फ एक दिन सुल्तानपुर का 100 बेड वाला संयुक्त अस्पताल इस वक्त चर्चा में है। चर्चा की वजह अस्पताल के प्रभारी का वो बयान है, जिसमें उन्होंने प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के नेताओं से कहा- ‘अर्थी निकालनी है तो सरकार या योगी की निकालो। हमारी क्यों निकालोगे।’ इस बयान का वीडियो वायरल हुआ। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित घोष ने सीएमएस डॉ. भास्कर प्रसाद को सस्पेंड कर दिया। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/uz2BRV9

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *