गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मुहल्ले में भाजपा नेता राजेश वर्णवाल के घर के पास शव का दाह संस्कार करने को लेकर विवाद हो गया। कुछ लोग शव लेकर दाह संस्कार के लिए पहुंचे, जिसका भाजपा नेता ने विरोध किया। सरकारी रिकॉर्ड में भूमि श्मशान के रूप में दर्ज यह विवाद तब शुरू हुआ जब शवदाह के लिए एक स्थान पर चिता सजाई गई। सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार, यह भूमि श्मशान के रूप में दर्ज है। हालांकि, भाजपा नेता राजेश वर्णवाल का घर इसी श्मशान भूमि के बिल्कुल करीब बना हुआ है। परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों का तर्क था कि वे पीढ़ियों से इसी स्थान पर दाह संस्कार करते आ रहे हैं। वहीं, भाजपा नेता राजेश वर्णवाल और उनके समर्थकों ने घर के मुख्य दरवाजे के ठीक सामने चिता जलाने का कड़ा विरोध किया। शव जलाने से स्वास्थ्य और स्वच्छता संबंधी होंगी समस्याएं उन्होंने कहा कि इससे स्वास्थ्य और स्वच्छता संबंधी समस्याएं होंगी, साथ ही चिता का धुआं घर में प्रवेश कर रहा था, जिससे निवासियों को परेशानी हो रही थी। भाजपा नेता ने यह भी बताया कि वर्षों पहले यह श्मशान था, लेकिन अब यह एक घनी आबादी वाला क्षेत्र बन गया है। ग्रामीणों ने परंपरा और जमीन के मालिकाना हक दिया हवाला सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष परवीन कुमार प्रभाकर और सदर सीओ रजत कुमार वर्णवाल मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने दोनों पक्षों की बात सुनी। ग्रामीणों ने अपनी परंपरा और जमीन के मालिकाना हक का हवाला दिया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद, अधिकारियों ने शव का दाह संस्कार करने की अनुमति दी, जिसके बाद अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। फिलहाल सीओ ने जमीन के कागजात और सीमांकन की जांच की बात कही है ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न बने। सीओ रजत वर्णवाल ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा शिकायत की गई थी कि मेरे घर के पास ही लाश जलाया जा रहा है। सूचना पाकर हम लोग पहुंचे प्राथमिक जांच में पता चला कि जिस जमीन पर शव जलाया जा रहा है वह श्मशान की ही जमीन है। काफी देर तक चली गहमा-गहमी अधिकारियों के हस्तक्षेप से मामला शांत कराया गया। पुलिस फिलहाल इस क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए गश्त कर रही है और जमीन की पैमाइश की योजना बना रही है।
https://ift.tt/EC5TwfH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply