भागलपुर में बारातियों के साथ मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है। आरोप है कि मनचले युवकों ने डीजे पर डांस कर रही नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी की। विरोध करने पर आरोपियों ने गांव के लोगों के साथ मिलकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया और धारदार हथियार से मारपीट की। दूल्हे और बारातियों ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना इसीपुर थाना क्षेत्र की है। दूल्हे के पिता राजहंस ठाकुर ने बताया कि चना मोड़िया गांव में प्रदीप ठाकुर की बेटी से मेरे बेटे मिथिलेश कुमार की शादी होनी थी। गांव से पहले सीमानपुर मोड़ के पास दूल्हा हनुमान मंदिर में प्रणाम करने पहुंचा। बारात में शामिल कुछ गाड़ियां आगे बढ़ गई थी। डीजे गाड़ी के पीछे महिलाएं डांस कर रही थीं, तभी गांव के युवक मोहम्मद हल्लो अंसारी के पुत्र मोहम्मद मोजशम(20) ने महिलाओं के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। महिलाओं के कपड़ा खींचे जाने से फट गया। इसके बाद बाराती पक्ष के लोगों ने विरोध करना शुरू किया। गुस्से में पुत्र मोहम्मद मोजशम ने नाबालिग लड़की को उठाकर पटक दिया। इसके बाद मोहम्मद हकीकत अंसारी, मोहम्मद मेराज अंसारी, मोहम्मद आंसर अंसारी, मोहम्मद रहबर अंसारी, मोहम्मद हल्लो अंसारी, उसकी पत्नी, मोहम्मद बल्लो अंसारी की पत्नी, मोहम्मद मन्नान अंसारी, उसकी पत्नी समेत गांव के 50 अज्ञात लोगों ने गाली-गलौज करते हुए दूल्हा और बारातियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। दूल्हे और बरातियों ने भागकर बचाई जान पुलिस को दिए आवेदन में राजहंस ठाकुर ने बताया कि सभी लोग गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। मैं, मेरा बेटा और बारात में शामिल लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। मौके से जब सभी लोग निकल गए, तो आरोपियों ने वहां गाड़ी में रखे जेवरात भी लूट लिए। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही आरोपी पक्ष के लोग फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ की। फिलहाल पीड़ित पक्ष ने लिखित आवेदन देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। केस दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है।
https://ift.tt/5ftU03V
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply