भागलपुर सेंट्रल जेल में हत्या के मामले में सजा काट रहे 60 साल के बंदी सदानंद यादव का रविवार देर रात मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। सदानंद यादव भागलपुर के केंद्रीय शहीद जुब्बा साहनी कारा में बंद था। कारा प्रशासन के अनुसार, कैदी को एक जनवरी को अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई थी। इसके बाद उसे तत्काल मायागंज अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। करीब 3 दिनों तक चले इलाज के बाद रविवार देर रात अंतिम सांस ली। तीन साल पहले हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया था दोषी मृतक बंदी मूल रूप से खगड़िया जिले के गोगरी जमालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरगढ़ा गांव के निवासी था। उसे लगभग तीन साल पहले जमीनी विवाद में गांव के ही रंजीत यादव की हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया था। तभी से वो भागलपुर केंद्रीय कारा में सजा काट रहे थे। कारा प्रशासन ने बंदी की मौत की सूचना रविवार देर रात परिजनों को दी। सूचना मिलने के बाद मृतक के दो बेटे के साथ दर्जनभर ग्रामीण भागलपुर पहुंचे। उन्होंने मायागंज अस्पताल में पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी कराई। इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए पैतृक गांव ले जाया गया। मृतक कैदी के बेटे ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए इस बीच मृतक के छोटे पुत्र सुदामा यादव ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। सुदामा यादव ने पिता की मौत को साजिशन हत्या करार देते हुए कहा कि मेरे पिता पूरी तरह स्वस्थ थे। सुदामा ने मीडिया को बताया कि करीब दस दिन पहले ही उनकी पिता से मुलाकात हुई थी और उस समय उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं थी। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि पिता की तबीयत अचानक बिगड़ी थी तो इसकी सूचना समय पर परिजनों को दी जानी चाहिए थी। बेटे ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की सुदामा यादव ने यह भी कहा कि यदि सरकारी व्यवस्था में समुचित इलाज संभव नहीं था तो परिवार निजी अस्पताल में इलाज कराने को तैयार था। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में कारा प्रशासन के साथ चार-पांच अज्ञात लोगों की संलिप्तता हो सकती है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। मृतक अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र और पांच बेटियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। बड़े पुत्र राकेश यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद पिता के शव को गांव ले जाकर विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया जाएगा। मामले को लेकर जेल प्रशासन की ओर से आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
https://ift.tt/tdQfe6P
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply