DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

भागलपुर समाहरणालय के मुख्य गेट पर जिला परिषद सदस्य बेहोश:चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद मना रहे थे जश्न; ढोल-नगाड़ों के बीच बिगड़ी तबीयत

भागलपुर में जिला परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव परिणाम की घोषणा हुई। समर्थकों में जीत का जश्न देखने को मिला। लेकिन, इस बीच जिला परिषद सदस्य शिव कुमार मंडल समाहरणालय के मुख्य गेट पर अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष के समर्थक ढोल-नगाड़ों और नारेबाजी के साथ खुशी मना रहे थे। जिला परिषद सदस्य शिव कुमार मंडल की तबीयत अचानक बिगड़ गई। वे कुछ समझ पाते उससे पहले ही समाहरणालय के मुख्य गेट के पास जमीन पर गिर पड़े और बेहोश हो गए। उन्हें गिरता देख वहां मौजूद जिला परिषद सदस्य, समर्थक और सुरक्षाकर्मी तुरंत उनकी ओर दौड़े और संभालने की कोशिश की। बेहोश होने के बाद अस्पताल में भर्ती घटना की सूचना मिलते ही अन्य जिला परिषद सदस्य भी मौके पर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बिना किसी देरी के शिव कुमार मंडल को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। चुनावी प्रक्रिया के दौरान लंबे समय से चल रहे तनाव, मानसिक दबाव और जीत-हार को लेकर बने भावनात्मक माहौल के कारण उनकी तबीयत बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है। दोनों प्रत्याशियों को 15-15 वोट मिले बता दें कि कड़े और रोमांचक मुकाबले के बाद विपिन मंडल को जिला परिषद अध्यक्ष चुना गया है। चुनाव में विपिन मंडल और अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह आमने-सामने थे। दोनों प्रत्याशियों को बराबर 15-15 वोट मिले। मतों की बराबरी होने के कारण निर्वाचन नियमों के तहत लॉटरी कराई गई। लॉटरी में विपिन मंडल का नाम निकलने के बाद उन्हें जिला परिषद अध्यक्ष घोषित किया गया। परिणाम की घोषणा होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और बधाइयों का तांता लग गया। इससे पहले जिला परिषद अध्यक्ष रहे मिथुन कुमार बिहार विधानसभा चुनाव में नाथनगर से विधायक निर्वाचित हो गए थे। विधायक बनने के बाद उन्होंने जिला परिषद अध्यक्ष पद छोड़ दिया था, तभी से यह पद रिक्त चल रहा था। लॉटरी के जरिए नेतृत्व का फैसला जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि जिला परिषद अध्यक्ष पद का चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुआ। यह चुनाव परिणाम जिला परिषद के इतिहास में एक यादगार और रोचक घटना के रूप में देखा जा रहा है। जहां बराबरी के मतों के बाद लॉटरी के जरिए नेतृत्व का फैसला हुआ।


https://ift.tt/bBnUNQi

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *