भागलपुर में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की है। शहर के व्यस्ततम इलाके उल्टा पुल के नीचे चल रहे अवैध सब्जी मंडी में अभियान चलाया। सुबह अतिक्रमण दस्ता, नगर निगम कर्मी और पुलिस बल की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। सड़क किनारे फैले अवैध ठेलों, खोमचों और दुकानों को हटाया। दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया है। अधिकारियों ने दुकानदारों से कहा कि निर्धारित स्थानों पर ही दुकान लगाएं। सड़क पर फैलाकर व्यापार न करें। प्रशासन का कहना है कि सब्जी मंडी के कारण उल्टा पुल के नीचे हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे यातायात प्रभावित होता है।आम लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा कार्रवाई के दौरान कई दुकानदारों ने विरोध भी जताया, लेकिन प्रशासन सख्ती से खड़ा रहा। नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर मौके पर ही जुर्माना लगाया गया। जबकि कुछ को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। इस दौरान एक महिला सब्जी विक्रेता जुर्माना न लगाने की गुहार लगाती हुई दिखाई दी। उसने अपने पास मौजूद ढाई सौ रुपए देने की बात कही। इस पर अतिक्रमण दस्ता के अधिकारियों ने फटकार लगाते हुए उसे वहां से हटने को कहा। वहीं, अतिक्रमण दस्ता प्रभारी जयकरण यादव ने कहा कि शहर में जाम की समस्या लगातार बढ़ रही है। सबसे अधिक शिकायत उल्टा पुल के नीचे लगने वाली सब्जी मंडी की है। कई बार समझाने के बाद भी दुकानदार सड़क पर दुकानें फैला देते हैं। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। अगर दुकानदार बार-बार नियम तोड़ेंगे तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/CXxA0qQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply