भागलपुर रंग महोत्सव 2025 के सफल आयोजन हेतु रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच, भागलपुर द्वारा 14 दिसंबर 2025 को एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह महोत्सव 20 से 22 दिसंबर 2025 तक कला केंद्र, लाजपत पार्क, भागलपुर में होगा। स्थानीय कला केंद्र, लाजपत पार्क के प्रांगण में हुई इस बैठक की अध्यक्षता आयोजन समिति के संरक्षक मंडल सदस्य डॉ. योगेन्द्र ने की। इसमें महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की गई और सफल संचालन के लिए विभिन्न उपसमितियों का गठन किया गया। गठित उपसमितियों में आवासन समिति, यातायात संचालन समिति, आवागमन समिति, भोजन संचालन समिति, मंच व्यवस्था समिति, अतिथि स्वागत समिति, मंच उद्घाटन समिति और साफ-सफाई व्यवस्था समिति शामिल हैं। सदस्यों ने बताया कि कलाकारों के आवास और भोजन की व्यवस्था डॉ. आर.पी. रोड स्थित डोकानियां धर्मशाला में की गई है। अपने अध्यक्षीय उद्गार में डॉ. योगेन्द्र ने कहा कि यह आयोजन वर्तमान समय की चुनौतियों के बावजूद लगातार सफल होकर स्वस्थ सांस्कृतिक संदेश देता आ रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस वर्ष का आयोजन भी भागलपुर वासियों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न होगा। बैठक में कौन-कौन शामिल रहा इस अवसर पर सिम्मी जा, रामदेव सिंह, श्रीप्रकाश चौधरी, तरुण घोष, डॉ. महेश प्रसाद राय, मृदुल सिंह, मनीष यादव, मनीषा कुमारी, पंकज कुमार सिंह, महबूब आलम, तरुण किरण, तकी अहमद जावेद, पंकज मरवा, डॉ. जयंत जलद, मृदुला सिंह, अरविंद आनंद, राजेश कुमार झा, दीपक कुमार, विनोद रंजन, संजीव कुमार दीपपू, हरेंद्र कुमार, धीरज शर्मा, अंकित कुमार सिंह, अजय कुमार कापरी, अभय कुमार, नीतीश कुमार, तापस घोष, अरविंद कुमार सिंह, उत्तम कुमार सिंह, अलका सिंह, ऐनूल होदा, उमा घोष, श्वेता भारती, मदन कुमार, विमल कुमार झा, संजीत कुमार, विमलेंद्र शंकर मिश्रा, निर्भय कुमार सिंह, श्वेता शंकर, राहुल, सलमान अनवर, प्रदीप कुमार, विकास कुमार, प्रियंका और पंकज शर्मा सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे।
https://ift.tt/hwbBgf8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply