भागलपुर में एक कार तेज रफ्तार में खंभे से टकरा गई। हादसे में कार सवार सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रेम कुमार घायल हो गए। प्रेम जीरोमाइल की ओर से शहर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक सवार कार के सामने आ गया। उसे बचाने के लिए प्रेम ने कार को हल्का सड़क के बाएं ओर किया। कार की रफ्तार तेज थी। इस कारण वे गाड़ी को संभाल नहीं पाए और कार खंभे से टकरा गई। जिसके बाद गाड़ी 40 मीटर तक घिसटती चली गई। तेज आवाज सुनकर लोग गाड़ी की ओर दौड़े। कार के चारों पहिए निकलकर फेंका गए। वाहन का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है। मामला तिलकामांझी थाना क्षेत्र का है। अपने परिचित से मिलने जा रहे थे घायल घायल प्रेम कुमार ज्योति विहार कॉलोनी के निवासी है। जो अपने एक परिचित से मिलने के लिए जा रहे थे। प्रेम को स्थानीय लोगों ने कार से निकाला और नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहीं, दूसरी तरफ जिस बाइक वाले के कारण हादसा हुआ वो मौके से फरार हो गया। बाइक वाले की अभी पहचान नहीं हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर लिया है। जीरोमाइल से अक्सर तेज रफ्तार में आती है गाड़ियां स्थानीय दुकानदार दिलीप ने बताया कि जीरोमाइल की ओर से आने वाली कई गाड़ियां इस मार्ग पर तेज रफ्तार में चलती हैं, जिससे हादसे की संभावना बनी रहती है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से नियमित निगरानी बढ़ाने और गति सीमा पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। तिलकामांझी थानेदार शम्भु पासवान ने कहा कि बाइक सवार को बचाने के प्रयास में हादसा हुआ है। फिलहाल बाइक सवार भी सुरक्षित है। प्रेम कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और वाहन को जब्त कर लिया गया है। सड़क से गाड़ी को हटाया गया पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को सड़क से हटवाकर यातायात सामान्य कराया और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है। तिलकामांझी थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे के बाद कार चालक खुदे थाने पहुंचे।
https://ift.tt/BG1Sdvf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply