भागलपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में गोड्डा के तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। गोपालपुर रोड पर घने कोहरे के कारण तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ऑटो में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पलट गई। घायलों को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक की हालत नाजुक बनी हुई है। पहचान गोड्डा जिले के महगामा निवासी मो. आदि अंसारी (22), मो. नदीम (24) और मो. अतिकूल अंसारी (24) के तौर पर हुई है। तीनों युवक ऑटो से अपने एक रिश्तेदार को जीरो माइल पर छोड़कर वापस गोड्डा लौट रहे थे। एक युवक के गर्दन में गंभीर चोट घायल मो. नदीम अंसारी ने बताया कि स्कॉर्पियो की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक को ब्रेक लगाने का मौका नहीं मिला। इस हादसे में मो. आदि अंसारी की गर्दन में गंभीर चोट आई है, जिसके कारण उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस औद्योगिक थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन और उसके मालिक की पहचान की प्रक्रिया तेज कर दी है। आरोपी वाहन चालक का पता लगाने के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है।
https://ift.tt/jKLEI3f
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply