भागलपुर में ट्रक ने युवक को कुचल दिया। गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया है।। बारातियों के लिए नाश्ता ले जा रहा था, इस दौरान तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट आ गया। घायल की पहचान असियाचक गांव निवासी रंजीत यादव के पुत्र गौरव कुमार(18) के तौर पर हुई है। घटना सुल्तानगंज थाना क्षेत्र की है। मां सीमा देवी ने बताया कि गांव में एक शादी थी। बारात पहुंच चुकी थी। घर से कुछ ही दूसरी पर बारात रुकी थी। गौरव बारातियों के लिए नाश्ता लेकर निकला था। इस दौरान रोड क्रॉस करते समय ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है वहीं, इस संबंध में सुल्तानगंज थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/ZpjyDn1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply