भागलपुर में शिव मंदिर में 70 हजार की चोरी हुई है। शुक्रवार देर रात चोर मंदिर के अंदर घुसे। सोने-चांदी के जेवरात और कीमती सामान ले भागे। पुजारी जब पूजा करने पहुंचे तब मामले का खुलासा हुआ। घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित मनिहार टोला की है। स्थानीय लोगों के मुताबिक अज्ञात चोरों ने रात करीब 1 से 3 बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया है। ग्रामीण राकेश कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। स्थानीय लोगों में नाराजगी दिख रही है। थाने में दिए लिखित आवेदन में राकेश कुमार ने बताया कि यह ऐतिहासिक शिव मंदिर है। जो 20 वर्षों से अधिक पुराना है। चांदी का नाग, करीब 7 किलो का घंटा, कलश सहित कई सामानों की चोरी हुई है। जांच में जुटी पुलिस ग्रामीण अपने स्तर से भी मामले की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस को लिखित शिकायत देकर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। इधर सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
https://ift.tt/PI0Yyvk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply