भागलपुर के फुलवरिया स्थित प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय (पीटीईसी) में कक्षा तीन से पांच तक के शिक्षकों के पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। इस अवसर पर शुक्रवार को महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान गोल्ड मोहर पुष्प का पौधा लगाया गया। इसमें प्रशिक्षु शिक्षकों के साथ-साथ प्राचार्य सुहानी सुभम और व्याख्याताओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस प्रशिक्षण में गोराडीह, सन्हौला, नवगछिया, खरीक और शाहकुंड प्रखंडों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया। समापन समारोह में सभी शिक्षकों ने संकल्प लिया कि वे प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को अपने विद्यालयों में विद्यार्थियों तक पहुंचाएंगे और सीखने की गुणवत्ता को बेहतर बनाएंगे। कार्यक्रम का संचालन बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल), भागलपुर के जिला सचिव सह प्रशिक्षु वीर शिवाजी ने किया। आयोजकों ने इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण और विद्यालयों में शिक्षण गुणवत्ता बढ़ाने को समय की आवश्यकता बताया।
https://ift.tt/0vXKpjL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply