भागलपुर में बिहार राज्य शिक्षक एसोसिएशन (BSTA) गोपगुट ने शिक्षकों की लंबित समस्याओं को लेकर विभिन्न अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है। जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, आयुक्त और क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक (भागलपुर प्रमंडल) को यह ज्ञापन सौंपा। संघ ने समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की है। संघ ने बताया कि उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से मुलाकात का प्रयास किया, लेकिन दोनों अधिकारी अवकाश पर थे। जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मिश्रा ने आरोप लगाया कि जिले के विभिन्न श्रेणी के शिक्षक गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं। उनके अनुसार, इन समस्याओं के समाधान के प्रति विभागीय उदासीनता बनी हुई है और कई बार अधिकारियों से मिलने के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। सभी श्रेणी के टीचरों के लिए 58 फीसदी महंगाई भत्ता की मांग संघ की प्रमुख मांगों में सभी श्रेणी के शिक्षकों को 58 प्रतिशत महंगाई भत्ता और नियमानुसार HRA का भुगतान शामिल है। इसके अलावा, पार्शियल पेमेंट से वंचित शिक्षकों की समस्या का समाधान, HRMS अपडेट कर इंक्रीमेंट सहित वेतन भुगतान, विशिष्ट शिक्षकों का अंतर वेतन और स्थानांतरित शिक्षकों का वेतन भुगतान भी मांगा गया है। दिव्यांग शिक्षकों को भत्ता, योग्यता विस्तार की भी मांग अन्य मांगों में BPSc शिक्षकों का पे-प्रोटेक्शन, दिव्यांग शिक्षकों को भत्ता, योग्यता विस्तार और B.Ed ब्रिज कोर्स से संबंधित पत्र जारी करना शामिल है। संघ ने HT/HM का वेतन निर्धारण, शिकायत निवारण (ग्रिवेंस) व्यवस्था लागू करने और विशिष्ट शिक्षकों की वार्षिक वेतन वृद्धि राज्य निर्देशानुसार देने की भी मांग की है। संघ ने बताया कि 18 और 19 दिसंबर 2025 को कैंप मोड में समस्याओं के तत्काल समाधान का आश्वासन दिया गया था। हालांकि, अब तक कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया है, जिससे शिक्षकों में गहरा आक्रोश है। BSTA गोपगुट ने चेतावनी दी है कि यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो भागलपुर इकाई उग्र आंदोलन करेगी। इस प्रतिनिधिमंडल में जिला उपाध्यक्ष अनुपम राजीव, परीक्षित झा, कोषाध्यक्ष राकेश कुंदन सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल थे। सभी ने एक स्वर में शिक्षकों की समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की।
https://ift.tt/XnmWhwj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply