भागलपुर पुलिस ने सोमवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से हथियारबंद युवक और कुख्यात शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के बाद पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जिले में अवैध हथियार और शराब कारोबार के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा। पहली कार्रवाई गोराडीह थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव में हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि सर्वेश कुमार अवैध देसी कट्टा लेकर गांव में घूम रहा है और किसी वारदात को अंजाम दे सकता है। सूचना मिलते ही गोराडीह थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और छापेमारी शुरू की। इसी दौरान पुलिस ने सर्वेश को देसी कट्टा सहित पकड़ लिया। प्रारंभिक पूछताछ में सर्वेश ने बताया कि वह गांव के कुछ लोगों से विवाद के कारण अपने पास हथियार रखता था। पुलिस ने हथियार जब्त कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। CITY SP ने कहा कि सर्वेश के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। अवैध हथियार और शराब तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलेगा दूसरी कार्रवाई सबौर थाना पुलिस ने की। पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि मुन्नीलाल साह शराब की तस्करी में सक्रिय है और अपने ठिकाने पर अवैध देसी शराब जमा कर रखता है। सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने उसके घर पर छापेमारी की। छापेमारी में मुन्नीलाल साह के पास से भारी मात्रा में देसी शराब और एक मस्केट बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला कि मुन्नीलाल पहले भी शराब तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है और जमानत पर बाहर आने के बाद फिर से यह धंधा शुरू कर दिया था। सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने कहा, ‘भागलपुर पुलिस अवैध हथियार और शराब तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। ऐसे लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। जिस भी इलाके से सूचना मिलेगी, तुरंत कार्रवाई होगी।’ उन्होंने थाना प्रभारी को सख्त निगरानी बढ़ाने का निर्देश भी दिया है ।
https://ift.tt/mqoEyM3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply