भागलपुर के बाईपास थाना पुलिस ने शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को पिस्ता गांव में बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने एक घर से 21 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की और मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस को संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि पिस्ता गांव में अवैध रूप से देसी चुलाई शराब तैयार की जा रही है। इस सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा के निर्देश पर एक पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान, पुलिस ने 21 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की। इसमें 15 लीटर क्षमता वाला एक प्लास्टिक गैलन, दो हरे रंग के दो-दो लीटर वाले बोतल और एक सफेद रंग का दो लीटर वाला बोतल शामिल था। पुलिस ने मौके से 35 वर्षीय सोनू मंडल, पुत्र कैलाश मंडल, निवासी पिस्ता गांव को गिरफ्तार किया। थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। शराब का निर्माण, बिक्री, खरीद, परिवहन और भंडारण दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पुलिस अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और ऐसे मामलों में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गिरफ्तार आरोपी सोनू मंडल के खिलाफ बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह समाप्त करने के लिए ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।
https://ift.tt/d5f4WR1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply