भागलपुर में पूर्व मुखिया और उनके परिवार पर लाठी-डंडे से हमला हुआ है। मारपीट में पूर्व मुखिया समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों की पहचान पूर्व मुखिया शिवनारायण पासवान(62), पुत्र सूरज कुमार पासवान और किराना दुकान के कर्मचारी बिहारी मंडल के तौर पर हुई है। घटना कजरैली थाना क्षेत्र के गौरा चौकी पंचायत के बेलगछी गांव की है।
पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया अस्पताल में भर्ती शिवनारायण पासवान ने बताया कि गांव के तारणी यादव, कोको यादव, तन्वीर यादव, तामबीर यादव, रमन यादव और धंचन यादव से विवाद चल रहा था। इस विवाद को लेकर उन्होंने कजरैली थाने में मामला दर्ज कराया था। केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था। सभी आरोपी शुक्रवार को उनकी किराना दुकान पर आए। केस वापस लेने के लिए गाली-गलौज और धमकी देने लगे। विरोध करने पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोटें आईं हैं। बचाव में आए स्टाफ बिहारी मंडल की भी पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। आवेदन के आधार पर की जाएगी कार्रवाई कजरैली थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष पर केस वापस लेने का दबाव बनाने को लेकर मारपीट की यह घटना हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है। लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/gAItZ3K
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply