भागलपुर में उप विकास आयुक्त (डीडीसी-डिप्टी डेवलपमेंट कमिश्नर) प्रदीप कुमार सिंह ने पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर इस अभियान की शुरुआत की। डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि पल्स पोलियो अभियान बच्चों को आजीवन दिव्यांगता से बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे पाँच वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलवाए और अभियान में सक्रिय सहयोग करें। घर-घर अभियान और विशेष क्षेत्रों पर ध्यान देने के निर्देश उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि पोलियो उन्मूलन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। डीडीसी ने माइक्रोप्लान के अनुसार घर-घर जाकर अभियान चलाने और शहरी मलिन बस्तियों, ईंट-भट्ठों, निर्माण स्थलों तथा प्रवासी आबादी वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि अभियान को निर्धारित समय-सीमा में शत-प्रतिशत कवरेज के साथ पूरा किया जाए। डीडीसी ने सतत निगरानी, प्रभावी पर्यवेक्षण और नियमित समीक्षा पर जोर दिया, साथ ही किसी भी प्रकार की लापरवाही पर त्वरित कार्रवाई की चेतावनी भी दी। इस शुभारंभ अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला स्वास्थ्य समिति के पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सेविका और अभियान से जुड़े अन्य कर्मी उपस्थित थे।
https://ift.tt/NWlvJnF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply