भागलपुर के सैनडिस कंपाउंड में नौ दिवसीय राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल अंडर-19 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही है। ये आज शनिवार को अपने छठे दिन में प्रवेश कर चुकी है। शुक्रवार को हुए रोमांचक मुकाबलों के बाद आज के मैच को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह है। आज के दिन दो अहम मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें ग्रुप-बी की स्थिति काफी हद तक तय हो सकती है। पहला मुकाबला सुबह 8 बजे से मेज़बान भागलपुर बनाम मुंगेर के बीच है। भागलपुर की टीम लगातार दो मैच जीतकर पहले ही ग्रुप में टॉप पर है और सेमीफाइनल में लगभग जगह पक्की कर चुकी है। ऐसे में आज का मैच जीतकर भागलपुर तीसरी जीत के साथ क्लीन स्वीप करना चाहेगा। भागलपुर की गेंदबाजी आज के मैच में भी चर्चा का विषय रहेगी। शुक्रवार को आरव कुमार, विराज और आदित्य की शानदार गेंदबाजी ने टीम को मजबूती दी थी। बल्लेबाजी में दिव्यांशु, हर्षित और अभिषेक से फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। दूसरी ओर मुंगेर की टीम के लिए यह मैच करो या मरो जैसा है। पटना से मिली हार के बाद मुंगेर जीतकर अपनी संभावनाएं बनाए रखना चाहेगा। दरभंगा बनाम पटना के बीच खेला जाएगा दूसरा मुकाबला दूसरा मुकाबला दोपहर 12 बजे से दरभंगा बनाम पटना के बीच खेला जाएगा। पटना ने शुक्रवार को मुंगेर को हराकर शानदार वापसी की थी। कुमार शान के ऑलराउंड प्रदर्शन ने टीम को मजबूती दी है। दरभंगा की टीम हालांकि अब तक कमजोर नज़र आई है और उसके बल्लेबाजी क्रम को पटना के गेंदबाजों के सामने बड़ी चुनौती का सामना करना होगा। यदि पटना आज भी जीत हासिल करता है, तो सेमीफाइनल की तस्वीर और साफ़ हो जाएगी। मैदान पर आज चयनकर्ताओं की खास नजर रहेगी। बल्लेबाजों के हर शॉट और गेंदबाजों की हर बॉल पर पैनी निगाह रखते हुए चयन समिति आने वाली टीम को मजबूत बनाने पर ध्यान दे रही है। मैच के दौरान जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार, जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी, शारीरिक शिक्षक और खेल विभाग के कई अधिकारी मौजूद हैं।
https://ift.tt/QsWaYFe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply