पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले से बहला-फुसलाकर लाई गई एक नाबालिग लड़की को शुक्रवार भागलपुर में रेस्क्यू किया गया है। बाल विवाह रोकथाम टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लड़की को सुरक्षित बालिका गृह, भागलपुर में रखा है। दक्षिण दिनाजपुर के गंगारामपुर थाना ने सामाजिक संस्था मुक्ति निकेतन को सूचना दी थी कि एक नाबालिग लड़की को दूसरे राज्य ले जाया गया है। इसके बाद मुक्ति निकेतन ने जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन और बरारी थाना पुलिस के साथ मिलकर त्वरित कार्रवाई शुरू की। संयुक्त टीम ने भागलपुर क्षेत्र में सघन खोजबीन के बाद नाबालिग लड़की को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। रेस्क्यू के बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया। इसके पश्चात उसे बाल कल्याण समिति (CWC), भागलपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बाल कल्याण समिति के निर्देश पर बच्ची को फिलहाल बालिका गृह, भागलपुर में सुरक्षित रखा गया है। बालिका गृह में उसकी काउंसलिंग की जा रही है। साथ ही, परिजनों से संपर्क स्थापित करने और पुनर्वास की प्रक्रिया के लिए संबंधित राज्यों के प्रशासन से समन्वय किया जा रहा है। इस पूरी कार्रवाई में पश्चिम बंगाल पुलिस, बिहार पुलिस, सामाजिक संस्था मुक्ति निकेतन और जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन की भूमिका सराहनीय रही। मौके पर बरारी थाना पुलिस बल के साथ मुक्ति निकेतन भागलपुर के कार्यकर्ता कृष्ण कुमार मंडल, बिपिन कुमार और हेमा कुमारी मौजूद थे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नाबालिगों के अपहरण, तस्करी और शोषण से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी और दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/C239e0L
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply