भागलपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में एक छात्र की मौत हो गई। आठवीं क्लास में पढ़ता था। मृतक की पहचान धांधी बेलारी निवासी कृष्णा कुमार के पुत्र धीरज कुमार(13) के तौर पर हुई है। घटना बाथ थाना क्षेत्र के शंभूगंज मोड़ के पास की है। पिता ने बताया कि धीरज सुबह के समय घर के पास खड़ा था। तभी तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक ने गाड़ी में टक्कर मार दी। मेरा बेटा ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल लेकर गए। वहां से मायगंज रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने जताई नाराजगी तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में अक्सर ओवर स्पीड वाहनों के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन इस संबंध में प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता। लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया। जांच में जुटी पुलिस विधि-व्यवस्था डीएसपी नवनीत कुमार ने बताया कि घटना में एक बच्चे की मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चालक को हिरासत में ले लिया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/aA1Ynuv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply