भागलपुर समेत पूरे पूर्वी भारत में जारी कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का सीधा असर रेल परिचालन पर देखने को मिल रहा है। बीते कई दिनों से सुबह और देर रात दृश्यता बेहद कम हो जाने के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। नतीजतन दूसरे राज्यों से भागलपुर आने वाली अधिकांश ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी विलंब से पहुंच रही हैं। इससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार दिल्ली, गुजरात और मुंबई जैसे बड़े महानगरों से भागलपुर आने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें औसतन 5 से 6 घंटे की देरी से स्टेशन पहुंच रही हैं। विक्रमशिला एक्सप्रेस, भटिंडा–बालूघाट एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस सहित दिल्ली से आने-जाने वाली कई ट्रेनों का परिचालन लगातार प्रभावित है। समय से ट्रेन नहीं पहुंचने के कारण यात्रियों को स्टेशन पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। ट्रेनों के लेट होने से बुजुर्गों, बच्चों को परेशानी लेट चलने वाली ट्रेनों से सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को हो रही है। ठंड और कोहरे के बीच स्टेशन पर लंबा इंतजार यात्रियों के स्वास्थ्य पर भी असर डाल रहा है। यात्री धीरज ने बताया कि ट्रेन के विलंब की सूचना समय पर नहीं मिलने से उनकी आगे की यात्रा योजनाएं भी बिगड़ गई हैं। कुछ यात्रियों को बस और अन्य साधनों से गंतव्य तक पहुंचने के लिए मजबूर होना पड़ा है। यात्री प्रमोद शर्मा ने बताया कि दिल्ली से भागलपुर आने वाली ट्रेन करीब छह घंटे लेट पहुंची। ठंड और कोहरे में स्टेशन पर इंतजार करना बहुत मुश्किल हो गया। किसी तरह की सही जानकारी भी नहीं मिल पा रही थी। यात्री चमन लाल ने बताया कि लगातार ट्रेनें लेट चल रही हैं। बच्चों और बुजुर्गों के साथ यात्रा करना परेशानी भरा हो गया है। रेलवे को यात्रियों की सुविधा के लिए बेहतर इंतजाम करना चाहिए। रेलवे प्रशासन ने कहा- विजिबिलिटी कम होने से दिक्कत हो रही है इधर, रेलवे प्रशासन का कहना है कि घने कोहरे के कारण सुरक्षित परिचालन के मद्देनजर ट्रेनों की गति नियंत्रित की जा रही है। विजिबिलिटी कम होने की वजह से एहतियातन ड्राइवरों को धीमी गति से ट्रेन चलाने के निर्देश दिए गए हैं। कोहरे और ठंड के बीच रेल सेवा पर पड़े इस असर ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मौसम में सुधार होने तक ट्रेनों के विलंब से चलने की स्थिति बनी रहने की संभावना जताई जा रही है।
https://ift.tt/l5YTJxU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply