भागलपुर में चार दिनों से लापता धनंजय दास (60) का शव गुरुवार देर शाम गंगा नदी किनारे से बरामद किया गया। बरारी थाना क्षेत्र के मुसहरी घाट के पास मिले शव की पहचान इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर दो स्थित हरिजन टोला का रहने वाला था। धनंजय दास भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड गेट के सामने सड़क किनारे मोची का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। परिजनों के अनुसार, धनंजय सोमवार को रोज की तरह दुकान खोलने के लिए घर से निकला था, लेकिन न तो दुकान पहुंचा और न ही वापस घर लौटा। परिजन के घर भी तलाशा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला काफी देर तक इंतजार करने के बाद परिजनों ने अपने स्तर पर रिश्तेदारों और परिचितों के यहां उनकी खोजबीन की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिल सका। इसके बाद बुधवार को इशाकचक थाना में धनंजय दास के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। परिजनों ने सोशल मीडिया पर भी उनकी गुमशुदगी की तस्वीर और जानकारी साझा कर मदद की गुहार लगाई थी। इसी बीच गुरुवार देर शाम एक अज्ञात व्यक्ति ने परिजनों को फोन कर सूचना दी कि बरारी थाना क्षेत्र के मुसहरी घाट के पास गंगा नदी में एक शव तैर रहा है। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान धनंजय दास के रूप में की। एक बेटी और एक बेटे का पिता था धनंजय मृतक अपने पीछे पत्नी प्रमिला देवी, एक पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गए हैं। पत्नी प्रमिला देवी ने अज्ञात बदमाशों पर हत्या का आरोप लगाया है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं मृतक के पुत्र पिंटू कुमार दास ने बताया कि उनके पिता की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। ऐसे में उनकी मौत कई सवाल खड़े कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही बरारी थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। साथ ही फोरेंसिक टीम को भी सूचना दी गई है। इशाकचक थाना पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के आधार पर मौत के कारणों का पता लगाने में लगी हुई है।
https://ift.tt/YmPQj68
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply