भागलपुर के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) प्रदीप कुमार सिंह ने गुरुवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों का दौरा कर विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और स्थानीय बाजार व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए प्रत्येक प्रखंड में एक विकसित ग्रामीण हाट स्थापित करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। डीडीसी सिंह ने बताया कि ग्रामीण हाट स्थानीय व्यापार, रोजगार और आजीविका के महत्वपूर्ण केंद्र होते हैं। इनके विकास से छोटे व्यापारियों, किसानों और फुटपाथ विक्रेताओं को सीधा लाभ मिलेगा। प्रस्तावित हाटों में स्ट्रीट वेंडरों के लिए पक्के शेड, पेयजल, स्वच्छता एवं शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की सुविधा और सुव्यवस्थित स्थान जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसी क्रम में, डीडीसी ने सबौर प्रखंड में ग्रामीण बाजार हाट निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने संबंधित विभागों और एजेंसियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य गुणवत्ता मानकों के अनुरूप और समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए। इसका उद्देश्य स्थानीय लोगों को शीघ्र लाभ पहुंचाना और बाजार गतिविधियों को बढ़ावा देना है। इसके बाद, डीडीसी ने अनुमंडल पदाधिकारी, नवगछिया के साथ नवगछिया क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान जगतपुर झील से जुड़े विकासात्मक कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। डीडीसी ने अधिकारियों को सभी लंबित कार्यों में तेजी लाने और उन्हें निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। डीडीसी ने नवगछिया के खगरा क्षेत्र में ग्रामीण हाट के लिए चिन्हित भूमि का भी निरीक्षण किया। उन्होंने भूमि की उपयुक्तता, पहुंच मार्ग और आवश्यक आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं, खरीक प्रखंड में खरीक बाजार का दौरा कर ग्रामीण हाट हेतु चिन्हित भूमि का जायजा लिया। उन्होंने यातायात, सुरक्षा और जनसुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हाट विकास पर जोर दिया। डीडीसी सिंह ने अंत में कहा कि ग्रामीण हाटों के विकास, जलाशयों के सौंदर्यीकरण और अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से जिले में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। इससे स्थानीय व्यापार को मजबूती मिलेगी और आम नागरिकों को बेहतर सार्वजनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
https://ift.tt/1Y3DxNQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply